प्लंकेट शील्ड में खेले गए सेंट्रल डिस्ट्रिक और कैंटरबरी के बीच टेस्ट मैच में कैंटरबरी इनिंग और 58 रन से मुकाबला गंवा बैठी। एक ओर जहां कैंटरबरी ने एक ही ओवर में अपने तीन विकेट खो दिए। वहीं दूसरी तरफ इस टीम के 5 बल्लेबाज बगैर खाता खोले ही चलते बने। ये वाकया कैंटरबरी की पहली पारी का है। पारी के 26वें ओवर में गेंद ब्लेयर टिकनर के हाथों में थी। पहली ही बॉल पर सलामी बल्लेबाज माइकल डेविडसन (25) अपना कैच टॉम ब्रूस को थमा बैठे। उनके बाद कैम फ्लेचर (0) बल्लेबाजी के लिए आए। अभी उन्होंने तीसरी ही गेंद का सामना किया था कि क्लेवर ने उनका कैच लपक लिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर कायले जैमियंसन (0) भी क्लेवर को ही अपना कैच थमा चलते बने।
मुकाबले में सेंट्रल डिस्ट्रिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 12 रन पर जॉर्ज वर्कर (6) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उनके बाद ग्रेग हेय ने बेन स्मिथ के साथ 90 रन की उपयोगी साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम को मजबूती मिली। ग्रेग ने अपनी पारी में 10 चौकों की मदद से 70, जबकि स्मिथ ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विल यंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 74 रन बनाए। वहीं टॉम ब्रूस ने भी 78 रन की जबरदस्त पारी खेली। विकेटकीपर डेन क्लेवर ने टीम के खाते में 46 रन जोड़े और टीम ने 7 विकेट खोकर 360 रन बना अपनी पारी घोषित की।
इसके जवाब में कैंटरबरी की शुरुआत बेहद खराब रही। आलम ये रहा कि टीम ने 69 रन पर ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया। इस दौरान टिकनर ने अपने एक ही ओवर में बगैर कोई रन दिए तीन विकेट झटक लिए। कैंटरबरी के 5 बल्लेबाज शून्य पर चलते बने और टीम महज 97 रन पर सिमट गई।
विपक्षी टीम की ओर से ब्लेयर टिकनर को 5, सेथ रैंस ने 3, जबकि एजाज पटेल को 2 सफलता हासिल हुई। अभी टीम 253 रन पीछे थी। ऐसे में कैंटरबरी को फॉलोऑन खेलने आना पड़ा और दूसरी पारी में भी टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई।
