Pro Kabaddi 2018, Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers: बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलुगू टाइटंस को 30-25 से से हरा दिया। पहले हाफ में टाइटंस ने दो अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन इस मामूली बढ़त को दूसरे हाफ में बनाए रख पाना ही उसके लिए मुश्किल साबित हुआ। बंगाल की इस जीत में मनिंदर सिंह ने अहम रोल निभाया।

उन्होंने कुल 11 अंक हासिल किए जिसमें से चार बोनस अंक तो वहीं सात टच प्वाइंट थे। टीम ने रेड से 16, टैकल से सात, ऑल आउट से दो अंक जुटाए। इसके साथ ही पांच अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। वहीं दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए मंगलवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन में मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को उसके घर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तीन अंकों के अंतर से मात दी। पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद जयपुर ने दूसरे हाफ में अहम समय पर अहम अंक लेते हुए हरियाणा को 36-33 से हराया।

Pro Kabaddi 2018

Live Blog

22:20 (IST)16 Oct 2018
जयपुर ने जीता मैच

दूसरे हाफ का खेल खत्म हो चुका है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच 3 प्वाइंट से जीत लिया। जयपुर ने पहली बार हरियाणा को हराया है। बेहद रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को 36-33 से हार का सामना करना पड़ा।

22:15 (IST)16 Oct 2018
हरियाणा के नवीन ने बदला मैच का रुख

हरियाणा ने आल ऑउट बचा लिया है। नवीन ने सुपर रेड के जरिए अपने तीन खिलाड़ी वापस बुला लिए हैं। साथ ही एक बोनस प्वाइंट के साथ हरियाणा 30 प्वाइंट पर पहुंच चुका है। अब वह जयपुर से केवल 4 प्वाइंट पीछे है। नवीन के सुपर रेड से मैच का रुख बदल गया है।

22:12 (IST)16 Oct 2018
जीत की ओर जयपुर

हरियाणा की ओर से केवल एक खिलाड़ी बचा है। हरियाणा पर एक बार फिर आल ऑउट का खतरा मंडरा रहा है। जयपुर जीत की ओर है।

22:06 (IST)16 Oct 2018
जयपुर आगे

दूसरे हाफ में 7 मिनट से कम समय बाकी है। जयपुर पिंक पैंथर्स 31 प्वाइंट्स के साथ आगे है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के पास 23 प्वाइंट्स हैं। 

21:51 (IST)16 Oct 2018
दूसरे हाफ का खेल शुरू

जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स अच्छी शुरुआत को सही दिशा नहीं दे पाए हैं। 

21:41 (IST)16 Oct 2018
जयपुर पिंक पैंथर्स की वापसी, पहले हाफ के बाद स्कोर बराबरी

पहले हाफ के खेल में खराब शुरुआत के बाद जयपुर की टीम ने शानदार वापसी की है। विकास कंडोला लगातार हरियाणा को प्वॉइंट दिला रहे हैं। वहीं दीपक निवास हूडा अभी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। 

21:34 (IST)16 Oct 2018
हरियाणा स्टीलर्स ने बनाई बढ़त

हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच डू और डाई रेड। कुलदीप और सुनील ने मिलकर दीपक निवास हूडा को आउट कर टीम को लीड दिलाया।

21:26 (IST)16 Oct 2018
जयपुर पिंक पैंथर्स की खराब शुरुआत

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा। कप्तान अनूप कुमार की टीम अब तक एक भी सुपर टैकल नहीं ले पाई है। इसी बीच अनूप कुमार ने टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।

21:22 (IST)16 Oct 2018
हरियाणा स्टीलर्स की संभली शुरुआत

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान मोनू गोयत ने टीम को पहला प्वॉइंट दिलाया। बाजीराओ होड़गे को आउट कर हरियाणा ने एक और प्वॉइंट दर्ज की।

21:05 (IST)16 Oct 2018
बंगाल की शानदार जीत

बंगाल ने तेलुगु को 30-25 से हराकर शानदार जीत हासिल की। तेलुगु के लिए राहुल चौधरी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम ने दूसरे हाफ में कई गलतियां की। 

20:51 (IST)16 Oct 2018
श्रीकांत तेवतिया ने अहम मौके पर दिलाया प्वॉइंट

मनिंदर सिंह इस सीजन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मनिंदर ने अपना सुपर टेन पूरा किया। वहीं श्रीकांत तेवतिया ने अहम मौके पर टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।

20:48 (IST)16 Oct 2018
अब तक 8 प्वॉइंट कर चुके हैं मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह अब तक 8 प्वॉइंट कर चुके हैं। वहीं तेलुगु के लिए निलेश सालुंखे के खाते में 6 प्वॉइंट्स आए हैं। बंगाल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी कर ली है। 

20:42 (IST)16 Oct 2018
बंगाल की शानदार वापसी

मनिंदर सिंह बंगाल की ओर से अब तक 6 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। पहले हाफ में गलतियों से सबक लेते हुए बंगाल ने दूसरे में वापसी की है। बंगाल तेलुगु से तीन प्वॉइंट आगे निकल गए हैं। 

20:39 (IST)16 Oct 2018
अनिल को मिला ग्रीन कार्ड

दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार वापसी की। अनिल कुमार ने तेलुगु के लिए एक सुपर टैकल कर टीम को शानदार वापसी की। राहुल चौधरी प्वाइंट लेने में नारकाम रहे। अनिल को ग्रीन कार्ड मिला। 

20:25 (IST)16 Oct 2018
पहले हाफ का खेल खत्म

जैंग कुन ली दूसरी बार इस मैच में आउट हुए। राहुल चौधरी एक प्वॉइंट लेने मे कामयाब रहे। पहले हाफ का केल खत्म होने तक तेलुगु की टीम 3 प्वॉइंटस आगे हैं। 

20:23 (IST)16 Oct 2018
निलेश सालुंखे को मिले दो प्वॉइंट्स

तेलुगु ने इस मैच का दूसरा सुपर टैकल किया। डू और डाई रेड में बंगाल ने बाजी मारी। निलेश सालुंखे ने रिव्यू लिया और तेलुगु को दो प्वॉइंट्स मिले। 

20:16 (IST)16 Oct 2018
तेलुगु ने किया सुपर टैकल

सुपर टैकल कर तमिल बंगाल के काफी करीब आ गए हैं। दोनों ही चीटमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बंगाल के पास एक प्वॉइंट ज्यादा है। प्वॉइंट लेने में नाकाम रहे महेश।

20:11 (IST)16 Oct 2018
महेश गौड़ का शानदार डिफेंस

जैंग कुन ली को बोनस प्वॉइंट। दोनों ही टीम 6-6 स्कोर के बराबर पर है। महेश गौड़ ने बंगाल को टेकल प्वॉइंट दिलाया।

20:06 (IST)16 Oct 2018
संभलकर खेलते हुए राहुल चौधरी, स्कोर बराबरी पर

बंगाल को  जैंग कुन ली ने पहला प्वॉइंट दिलाया। राहुल चौधरी अपने 700 के आकड़े से 16 रेड दूर हैं और इस मैच में वह कापी संभलकर खेल रहे हैं। 

20:05 (IST)16 Oct 2018
तेलुगु टाइंटस की अच्छी शुरुआत

तेलुगु ने शुरुआत में ही अंक हासिल कर लिया है। बोनस के जरिए टीम ने प्वाइंट्स का खाता खोला। वहीं बंगाल की टीम अभी तक स्कोर करने में नाकाम रही। इसी बीच बंगाल ने अपना पहला प्वॉइंट हासिल किया। 

20:01 (IST)16 Oct 2018
टॉस जीता तेलुगु टाइंटस

इससे पहले इन दोनों के बीच 11 बार मुकाबला हो चुका है। इसमें 5 बार बंगाल, तीन बार तेलुगु की टीम को जीत मिली है। जबकि तीन मैच टाइ पर आकर खत्म हुए हैं। 

19:55 (IST)16 Oct 2018
सुरजीत सिंह के सामने तेलुगु टाइटंस से निपटने की चुनौती

सुरजीत सिंह के सामने तेलुगु टाइटंस से निपटने की बड़ी चुनौती होगी। तेलुगु टीम के लिए राहुल चौधरी लगातार शानदार फॉर्म में हैं। बंगाल वॉरियर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की, अब उन्हें इस आगे तक बरकरार रखने की चुनौती होगी।

19:49 (IST)16 Oct 2018
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस की टीम

बंगाल वॉरियर्स: सुरजीत सिंह (कप्तान), महेश गौड़, मनिंदर सिंह, रण सिंह, श्रीकांत तेवतिया, जैंग कुन ली और विजिन थंगादुरई।

तेलुगु टाइटंस: विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसेन मघसोद्लू, अनिल कुमार, अबोजर मिघानी और फरहाद मिलाघरदन।

19:43 (IST)16 Oct 2018
मैच से पहले बोले राहुल चौधरी

तेलुगु टाइंटस का डिफेंस इस साल शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है। पहले मैच में 14 और दूसरे मैच में 15 टेकल प्वॉइंट्स हासिल करने वाली तेलुगु की टीम बंगाल पर हावी नजर आ रही है। 

19:35 (IST)16 Oct 2018
700 रेड प्वाइंट्स के करीब राहुल चौधरी

तेलुगु टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। राहुल चौधरी प्रो कबड्डी इतिहास में 700 रेड करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।