Pro Kabaddi 2018, Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers: बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलुगू टाइटंस को 30-25 से से हरा दिया। पहले हाफ में टाइटंस ने दो अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन इस मामूली बढ़त को दूसरे हाफ में बनाए रख पाना ही उसके लिए मुश्किल साबित हुआ। बंगाल की इस जीत में मनिंदर सिंह ने अहम रोल निभाया।
उन्होंने कुल 11 अंक हासिल किए जिसमें से चार बोनस अंक तो वहीं सात टच प्वाइंट थे। टीम ने रेड से 16, टैकल से सात, ऑल आउट से दो अंक जुटाए। इसके साथ ही पांच अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। वहीं दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए मंगलवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन में मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को उसके घर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तीन अंकों के अंतर से मात दी। पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद जयपुर ने दूसरे हाफ में अहम समय पर अहम अंक लेते हुए हरियाणा को 36-33 से हराया।


दूसरे हाफ का खेल खत्म हो चुका है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच 3 प्वाइंट से जीत लिया। जयपुर ने पहली बार हरियाणा को हराया है। बेहद रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को 36-33 से हार का सामना करना पड़ा।
हरियाणा ने आल ऑउट बचा लिया है। नवीन ने सुपर रेड के जरिए अपने तीन खिलाड़ी वापस बुला लिए हैं। साथ ही एक बोनस प्वाइंट के साथ हरियाणा 30 प्वाइंट पर पहुंच चुका है। अब वह जयपुर से केवल 4 प्वाइंट पीछे है। नवीन के सुपर रेड से मैच का रुख बदल गया है।
हरियाणा की ओर से केवल एक खिलाड़ी बचा है। हरियाणा पर एक बार फिर आल ऑउट का खतरा मंडरा रहा है। जयपुर जीत की ओर है।
दूसरे हाफ में 7 मिनट से कम समय बाकी है। जयपुर पिंक पैंथर्स 31 प्वाइंट्स के साथ आगे है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के पास 23 प्वाइंट्स हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स अच्छी शुरुआत को सही दिशा नहीं दे पाए हैं।
पहले हाफ के खेल में खराब शुरुआत के बाद जयपुर की टीम ने शानदार वापसी की है। विकास कंडोला लगातार हरियाणा को प्वॉइंट दिला रहे हैं। वहीं दीपक निवास हूडा अभी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं।
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच डू और डाई रेड। कुलदीप और सुनील ने मिलकर दीपक निवास हूडा को आउट कर टीम को लीड दिलाया।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा। कप्तान अनूप कुमार की टीम अब तक एक भी सुपर टैकल नहीं ले पाई है। इसी बीच अनूप कुमार ने टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।
हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान मोनू गोयत ने टीम को पहला प्वॉइंट दिलाया। बाजीराओ होड़गे को आउट कर हरियाणा ने एक और प्वॉइंट दर्ज की।
बंगाल ने तेलुगु को 30-25 से हराकर शानदार जीत हासिल की। तेलुगु के लिए राहुल चौधरी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम ने दूसरे हाफ में कई गलतियां की।
मनिंदर सिंह इस सीजन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मनिंदर ने अपना सुपर टेन पूरा किया। वहीं श्रीकांत तेवतिया ने अहम मौके पर टीम को एक प्वॉइंट दिलाया।
मनिंदर सिंह अब तक 8 प्वॉइंट कर चुके हैं। वहीं तेलुगु के लिए निलेश सालुंखे के खाते में 6 प्वॉइंट्स आए हैं। बंगाल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी कर ली है।
मनिंदर सिंह बंगाल की ओर से अब तक 6 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। पहले हाफ में गलतियों से सबक लेते हुए बंगाल ने दूसरे में वापसी की है। बंगाल तेलुगु से तीन प्वॉइंट आगे निकल गए हैं।
दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार वापसी की। अनिल कुमार ने तेलुगु के लिए एक सुपर टैकल कर टीम को शानदार वापसी की। राहुल चौधरी प्वाइंट लेने में नारकाम रहे। अनिल को ग्रीन कार्ड मिला।
जैंग कुन ली दूसरी बार इस मैच में आउट हुए। राहुल चौधरी एक प्वॉइंट लेने मे कामयाब रहे। पहले हाफ का केल खत्म होने तक तेलुगु की टीम 3 प्वॉइंटस आगे हैं।
तेलुगु ने इस मैच का दूसरा सुपर टैकल किया। डू और डाई रेड में बंगाल ने बाजी मारी। निलेश सालुंखे ने रिव्यू लिया और तेलुगु को दो प्वॉइंट्स मिले।
सुपर टैकल कर तमिल बंगाल के काफी करीब आ गए हैं। दोनों ही चीटमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बंगाल के पास एक प्वॉइंट ज्यादा है। प्वॉइंट लेने में नाकाम रहे महेश।
जैंग कुन ली को बोनस प्वॉइंट। दोनों ही टीम 6-6 स्कोर के बराबर पर है। महेश गौड़ ने बंगाल को टेकल प्वॉइंट दिलाया।
बंगाल को जैंग कुन ली ने पहला प्वॉइंट दिलाया। राहुल चौधरी अपने 700 के आकड़े से 16 रेड दूर हैं और इस मैच में वह कापी संभलकर खेल रहे हैं।
तेलुगु ने शुरुआत में ही अंक हासिल कर लिया है। बोनस के जरिए टीम ने प्वाइंट्स का खाता खोला। वहीं बंगाल की टीम अभी तक स्कोर करने में नाकाम रही। इसी बीच बंगाल ने अपना पहला प्वॉइंट हासिल किया।
इससे पहले इन दोनों के बीच 11 बार मुकाबला हो चुका है। इसमें 5 बार बंगाल, तीन बार तेलुगु की टीम को जीत मिली है। जबकि तीन मैच टाइ पर आकर खत्म हुए हैं।
सुरजीत सिंह के सामने तेलुगु टाइटंस से निपटने की बड़ी चुनौती होगी। तेलुगु टीम के लिए राहुल चौधरी लगातार शानदार फॉर्म में हैं। बंगाल वॉरियर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की, अब उन्हें इस आगे तक बरकरार रखने की चुनौती होगी।
बंगाल वॉरियर्स: सुरजीत सिंह (कप्तान), महेश गौड़, मनिंदर सिंह, रण सिंह, श्रीकांत तेवतिया, जैंग कुन ली और विजिन थंगादुरई।
तेलुगु टाइटंस: विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसेन मघसोद्लू, अनिल कुमार, अबोजर मिघानी और फरहाद मिलाघरदन।
तेलुगु टाइंटस का डिफेंस इस साल शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है। पहले मैच में 14 और दूसरे मैच में 15 टेकल प्वॉइंट्स हासिल करने वाली तेलुगु की टीम बंगाल पर हावी नजर आ रही है।
तेलुगु टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। राहुल चौधरी प्रो कबड्डी इतिहास में 700 रेड करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।