Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 9 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला बंगाल वारियर्स बनाम तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में रात 8 और 9 बजे खेले जाएंगे। इन मुकाबलों की अगर बात करें तो पहले मुकाबले में यू मुंबा की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। अब तक खेले गए अपने 8 मुकाबलों में मुंबा ने 6 में जीत हासिल की है और एक मुकाबला टाई रहा है। इस प्रदर्शन के साथ ये टीम 34 अंकों के साथ जोन ए में दूसरे नंबर पर है। जबकि जयपुर की टीम 12 अंको के साथ सबसे नीचे है।
वहीं अगर दूसरे मुकाबले की बात करें तो तेलुगु की टीम 7 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल कर 24 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है जबकि बंगाल 22 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। ऐसे में ये मुकाबला भी बेहद रोमांचक हो सकता है।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”681″]

