Pro Kabaddi 2018 Day 2 Highlights: यूपी योद्धा ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के रोचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हरा दिया। यूपी ने शुरू से ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत रखी लेकिन दूसरे हाफ में थलाइवाज ने मजबूत वापसी की, हालांकि वो अपनी हार को टाल नहीं सकी और करीब आकर जीत से चूक गई। यूपी की जीत का कारण उसका मजबूत डिफेंस रहा। विजेता टीम ने 10 टैकल अंक लिए जबकि थलाइवाज ने पांच टैकल अंक ही अपने खाते में डाले। अटैक में थलाइवाज की टीम आगे रही और उसने 23 रेड अंक हासिल किए तो वहीं यूपी ने 18 रेड अंक लिए। यूपी की जीत का एक और बड़ा कारण पांच अतिरिक्त अंक रहे।थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने कुल 12 अंक लिए जिसमें नौ रेड अंक थे तो वहीं तीन बोनस अंक। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सर्वाधिक आठ अंक हासिल किए जिसमें सात रेड अंक और एक बोनस अंक था। श्रीकांत जाधव ने चार रेड अंक और एक बोनस अंक के साथ कुल पांच अंक लिए।
यूपी ने पहले हाफ में लगातार 12 अंक लिए और थलाइवाज को खाता भी नहीं खोलने दिया। थलाइवाज ने प्रशांत की रेड को असफल करते हुए अपना खाता खोला। हालांकि पहले हाफ में थलाइवाज की टीम चार अंक ही ले पाई थी जबकि यूपी ने 18 अंक ले लिए थे। दूसरे हाफ में थलाइवाज ने 28 अंक तो लिए लेकिन पहले हाफ में कम अंक होने के कारण वह जीत हासिल नहीं कर सकी।
Highlights
यूपी योद्धा के लिए प्रशांत राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 प्वॉइंट हासिल किए। जबकि डिफेंस में नरेंद्र ने 4 अंक हासिल किए।
अखिरी समय में तमिल थलाइवाज और यूपी यौद्धा के बीच महज 4 प्वाइंट का फासला रह गया था लेकिन आखिर में यह मैच यूपी यौद्धा के नाम रहा। यूपी यौद्धा ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वॉइंट यानी 37-32 से मात दी।
8 प्वॉइंट से पीछे चल रही तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी यौद्धा को ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ तमिल और यूपी के बीच का फासला सिर्फ 4 प्वॉइंट रह गया। पिछले 5 मिनट में तमिल थलाइवाज ने 11 प्वॉइंट अर्जित किए हैं। फिलहाल तमिल 31 और यूपी 35 प्वॉइंट पर हैं।
तमिन थलाइवाज प्वॉइंट बराबर करने की कोशिश करते हुए। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 8 प्वॉइंट का फासला है। अभी यूपी के दो खिलाड़ी बचे हुए हैं।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद तमिल थलाइवाज की टीम ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा के खिलाफ शानदार वापसी की है। तमिल ने यूपी की टीम को ऑल आउट कर दिया है। तमिल की टीम अभी भी 19-28 से पीछे है।
तमिल थलाइवाज की टीम दूसरे हाफ में वापसी करने की जुगत में जुटी है। तमिल की टीम ने यूपी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि, यूपी की टीम अभी भी बड़े मार्जिन से आगे है।
तमिल थलाइवाज के प्लेयर्स ने पटना पायरेट्स के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया था, यूपी के योद्धा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वह धार नहीं दिखी। यूपी के प्लेयर्स ने शानदार खेल का परिचय दिया।
और इस तरह यूपी के योद्धाओं ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया है। इसके साथ ही यूपी ने तमिल थलाइवाज पर 25-5 की बढ़त बना ली है। कप्तान अजय ठाकुर फिर बाहर।
पहले हाफ में यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज पर 18-4 की बढ़त बना ली है। दूसरे हाफ में तमिल की टीम मैच में वापसी करने की पुरजोर कोशिश करेगी।
पहले हाफ में यूपी योद्धा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज पर 18-4 से बढ़त बना ली है। यूपी ने हर फ्रंट पर शानदार प्रदर्शन किया है।
तमिल थलाइवाज का इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा है। तमिल की टीम दूसरी बार ऑल आउट की दहलीज पर आ गया है। यूपी योद्धा का शानदार प्रदर्शन जारी।
तमिल थलाइवाज ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया है। घरेलू दर्शकों के बीच खेल रही तमिल की टीम ने 2 प्वाइंट हासिल कर ली है।
तमिल थलाइवाज अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। यूपी योद्धा के सामने उनकी एक नहीं चल रही है। यूपी की टीम 10-0 से आगे चल रही है।
तमिल थलाइवाज को करारा झटका लगा है। कप्तान अजय ठाकुर समेत तीन प्लेयर्स कोर्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही यूपी योद्धा की टीम ने पांचवां अंक हासिल कर लिया। तमिल थलाइवाज का अब तक खाता भी नहीं खुला।
यूपी योद्धा की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी। यूपी के प्लेयर्स ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए चौथा प्वाइंट भी हासिल किया।
यूपी योद्धा की टीम ने तमिल थलाइवाज पर 2-0 की बढ़त बना ली है। यूपी की टीम नेशानदार शुरुआत की है।
महत्वपूर्ण मैच में यूपी योद्धा ने शानदार शुरुआत की है। यूपी की टीम ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ एक प्वाइंट हासिल कर ली है। तमिल की टीम के खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ी को टच किए बर्गर लॉबी में चले गए थे।
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच जवाहर लाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है। सभी को उम्मीद है कि यह मैच बेहद दिलचस्प रहने वाला है।
तमिल थलाइवाज ने पटना पायरेट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अजय ठाकुर की अगुआई में थलाइवाज ने पटना को पटखनी दे दी थी। तमिल की टीम ने पटना को 42-26 से हराया था। इसे देखते हुए तमिल थलाइवाज के हौसले बुलंद हैं।
तमिल थलाइवाज की टीम घरेलू दर्शकों के सामने उतरेगी। तमिल के खिलाड़ियों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। अब उनका मुकाबला यूपी योद्धा से है। तमिल थलाइवाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा।