Pro Kabaddi 2018 Day 2 Highlights: यूपी योद्धा ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के रोचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 37-32 से हरा दिया। यूपी ने शुरू से ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत रखी लेकिन दूसरे हाफ में थलाइवाज ने मजबूत वापसी की, हालांकि वो अपनी हार को टाल नहीं सकी और करीब आकर जीत से चूक गई। यूपी की जीत का कारण उसका मजबूत डिफेंस रहा। विजेता टीम ने 10 टैकल अंक लिए जबकि थलाइवाज ने पांच टैकल अंक ही अपने खाते में डाले। अटैक में थलाइवाज की टीम आगे रही और उसने 23 रेड अंक हासिल किए तो वहीं यूपी ने 18 रेड अंक लिए। यूपी की जीत का एक और बड़ा कारण पांच अतिरिक्त अंक रहे।थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने कुल 12 अंक लिए जिसमें नौ रेड अंक थे तो वहीं तीन बोनस अंक। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सर्वाधिक आठ अंक हासिल किए जिसमें सात रेड अंक और एक बोनस अंक था। श्रीकांत जाधव ने चार रेड अंक और एक बोनस अंक के साथ कुल पांच अंक लिए।

यूपी ने पहले हाफ में लगातार 12 अंक लिए और थलाइवाज को खाता भी नहीं खोलने दिया। थलाइवाज ने प्रशांत की रेड को असफल करते हुए अपना खाता खोला। हालांकि पहले हाफ में थलाइवाज की टीम चार अंक ही ले पाई थी जबकि यूपी ने 18 अंक ले लिए थे। दूसरे हाफ में थलाइवाज ने 28 अंक तो लिए लेकिन पहले हाफ में कम अंक होने के कारण वह जीत हासिल नहीं कर सकी।

 

Live Blog

Highlights

    22:55 (IST)08 Oct 2018
    यूपी योद्धा के लिए प्रशांत राय ने सबसे ज्यादा 8 और डिफेंस में नरेंद्र ने 4 अंक हासिल किए

    यूपी योद्धा के लिए प्रशांत राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 प्वॉइंट हासिल किए। जबकि डिफेंस में नरेंद्र ने 4 अंक हासिल किए।

    22:31 (IST)08 Oct 2018
    यूपी यौद्धा ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वॉइंट से मात दी

    अखिरी समय में तमिल थलाइवाज और यूपी यौद्धा के बीच महज 4 प्वाइंट का फासला रह गया था लेकिन आखिर में यह मैच यूपी यौद्धा के नाम रहा। यूपी यौद्धा ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वॉइंट यानी 37-32 से मात दी।

    22:23 (IST)08 Oct 2018
    all out! तमिल थलाइवाड ने यूपी यौद्धा को ऑल किया

    8 प्वॉइंट से पीछे चल रही तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी यौद्धा को ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ तमिल और यूपी के बीच का फासला सिर्फ 4 प्वॉइंट रह गया। पिछले 5 मिनट में तमिल थलाइवाज ने 11 प्वॉइंट अर्जित किए हैं। फिलहाल तमिल 31 और यूपी 35 प्वॉइंट पर हैं।

    22:19 (IST)08 Oct 2018
    प्वॉइंट बराबर करने की कोशिश में तमिल थलाइवाज

    तमिन थलाइवाज प्वॉइंट बराबर करने की कोशिश करते हुए। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 8 प्वॉइंट का फासला है। अभी यूपी के दो खिलाड़ी बचे हुए हैं।

    22:05 (IST)08 Oct 2018
    तमिल के खिलाड़ियों ने दिखाया जोर, यूपी को किया ऑल आउट

    पहले हाफ में पिछड़ने के बाद तमिल थलाइवाज की टीम ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा के खिलाफ शानदार वापसी की है। तमिल ने यूपी की टीम को ऑल आउट कर दिया है। तमिल की टीम अभी भी 19-28 से पीछे है।

    22:01 (IST)08 Oct 2018
    वापसी करने की जुगत में तमिल थलाइवाज

    तमिल थलाइवाज की टीम दूसरे हाफ में वापसी करने की जुगत में जुटी है। तमिल की टीम ने यूपी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 प्‍वाइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि, यूपी की टीम अभी भी बड़े मार्जिन से आगे है।

    21:58 (IST)08 Oct 2018
    तमिल थलाइवाज में नहीं दिख रही धार

    तमिल थलाइवाज के प्‍लेयर्स ने पटना पायरेट्स के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया था, यूपी के योद्धा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वह धार नहीं दिखी। यूपी के प्‍लेयर्स ने शानदार खेल का परिचय दिया।

    21:51 (IST)08 Oct 2018
    तमिल थलाइवाज ऑल आउट

    और इस तरह यूपी के योद्धाओं ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया है। इसके साथ ही यूपी ने तमिल थलाइवाज पर 25-5 की बढ़त बना ली है। कप्‍तान अजय ठाकुर फिर बाहर।

    21:49 (IST)08 Oct 2018
    दूसरे हाफ में वापसी करना चाहेगी तमिल थलाइवाज

    पहले हाफ में यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज पर 18-4 की बढ़त बना ली है। दूसरे हाफ में तमिल की टीम मैच में वापसी करने की पुरजोर कोशिश करेगी।

    21:42 (IST)08 Oct 2018
    पहले हाफ में यूपी योद्धा की टीम 18-4 से आगे

    पहले हाफ में यूपी योद्धा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज पर 18-4 से बढ़त बना ली है। यूपी ने हर फ्रंट पर शानदार प्रदर्शन किया है।

    21:39 (IST)08 Oct 2018
    ऑल आउट की कगार पर तमिल थलाइवाज

    तमिल थलाइवाज का इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा है। तमिल की टीम दूसरी बार ऑल आउट की दहलीज पर आ गया है। यूपी योद्धा का शानदार प्रदर्शन जारी।

    21:34 (IST)08 Oct 2018
    तमिल थलाइवाज ने खोला खाता

    तमिल थलाइवाज ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया है। घरेलू दर्शकों के बीच खेल रही तमिल की टीम ने 2 प्‍वाइंट हासिल कर ली है।

    21:30 (IST)08 Oct 2018
    तमिल थलाइवाज की हालत खस्‍ता

    तमिल थलाइवाज अपनी ख्‍याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। यूपी योद्धा के सामने उनकी एक नहीं चल रही है। यूपी की टीम 10-0 से आगे चल रही है।

    21:27 (IST)08 Oct 2018
    तमिल थलाइवाज को झटका

    तमिल थलाइवाज को करारा झटका लगा है। कप्‍तान अजय ठाकुर समेत तीन प्‍लेयर्स कोर्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही यूपी योद्धा की टीम ने पांचवां अंक हासिल कर लिया। तमिल थलाइवाज का अब तक खाता भी नहीं खुला।

    21:25 (IST)08 Oct 2018
    यूपी योद्धा ने हासिल किया चौथा प्‍वाइंट

    यूपी योद्धा की टीम का जबरदस्‍त प्रदर्शन जारी। यूपी के प्‍लेयर्स ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए चौथा प्‍वाइंट भी हासिल किया।

    21:22 (IST)08 Oct 2018
    यूपी योद्धा 2-0 से आगे

    यूपी योद्धा की टीम ने तमिल थलाइवाज पर 2-0 की बढ़त बना ली है। यूपी की टीम नेशानदार शुरुआत की है।

    21:22 (IST)08 Oct 2018
    यूपी योद्धा ने बनाई बढ़त

    महत्‍वपूर्ण मैच में यूपी योद्धा ने शानदार शुरुआत की है। यूपी की टीम ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ एक प्‍वाइंट हासिल कर ली है। तमिल की टीम के खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ी को टच किए बर्गर लॉबी में चले गए थे।

    21:17 (IST)08 Oct 2018
    इनडोर मैदान में हो रहा मैच

    तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच जवाहर लाल नेहरू इनडोर स्‍टेडियम में मैच खेला जा रहा है। पूरा स्‍टेडियम दर्शकों से भरा हुआ है। सभी को उम्‍मीद है कि यह मैच बेहद दिलचस्‍प रहने वाला है।

    21:12 (IST)08 Oct 2018
    पटना पायरेट्स के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

    तमिल थलाइवाज ने पटना पायरेट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अजय ठाकुर की अगुआई में थलाइवाज ने पटना को पटखनी दे दी थी। तमिल की टीम ने पटना को 42-26 से हराया था। इसे देखते हुए तमिल थलाइवाज के हौसले बुलंद हैं।

    21:01 (IST)08 Oct 2018
    घरेलू दर्शकों के सामाने खेलेगी तमिल तमिल थलाइवाज

    तमिल थलाइवाज की टीम घरेलू दर्शकों के सामने उतरेगी। तमिल के खिलाड़ियों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। अब उनका मुकाबला यूपी योद्धा से है। तमिल थलाइवाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा।