Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs U Mumba Higligts: पुणेरी पल्टन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में जोन-ए के अपने पहले मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला यह मुकाबला दो हाफ के बाद 32-32 पर छूटा। दोनों टीमों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पल्टन की ओर से नितिन तोमर ने रेड के जरिए सबसे अधिक 15 अंक जबकि यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 14 अंक अर्जित किए। देसाई का यह पहला सीजन है। पहले हाफ की समाप्ती तक यू मुंबा 20-18 से आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में वह विपक्षी टीम से आगे नहीं निकल पाई।
दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने अटैक के साथ डिफेंस में भी कमाल का खेल दिखाया। मुंबा की ओर से फजल अत्राचली और पल्टन की ओर से गिरिश इर्नाक ने चार-चार टैकल प्वाइंट हासिल किए। पुणेरी पल्टन का अगला मुकाबला हरयाणाा स्टीलर्स से होगा जबकि यू मुंबा जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी।
Pro Kabaddi 2018 Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Score Streaming Online Updates
Puneri Paltan vs U Mumba Score, Pro Kabaddi 2018 Score Streaming:

Highlights
मुंबई-पुणे के बीच ये मुकाबला 32-32 से टाई रहा। मैच के आखिरी दो मिनट में पुणे ने वापसी कर ली।
मैच खत्म होने में सिर्फ 2 मिनट हबाकी है। मुंबा ने पास अभी भी महज 2 ही अंक की लीड है। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है। मुंबा 31, पुणेरी 29
मैच के 32वें मिनट दर्शन कादियान डू ऑर डाई रेड में। इसमें वह विपक्षी टीम के खेमे में दबोच लिए गए। मुंबा 29, पुणेरी 27
नितिन तोमर और सिद्दार्थ देसाई दोनों ही खिलाड़ी 30 मिनट में 14-14 अंक अपने नाम कर चुके हैं। मुकाबले में मुंबा ने फिलहाल 2 अंक की लीड बना रखी है। मुंबा 27, पुणेरी 25
नितिन तोमर ने मैच के 24वें मिनट तक अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है। सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड लगाकर मुंबा की लीड मजबूत कर दी है। मुंबा 25, पुणेरी 21
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। राजेश मंडल अभी तक 1 ही रेड अंक ले सके हैं। वहीं पुणेरी ने दो बदलाव कर लिए हैं। पहले 24 मिनट का खेल समाप्त। मुंबा 22, पुणेरी 20
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। सिद्दार्थ देसाईं ने शानदार प्रदर्शन किया है। यू मुंबा ने फिलहाल 20-18 से लीड बना रखी है।
मैच में पुणेरी पलटन ऑलआउट हो चुकी है। मुंबा ने यहां से लीड बना ली है। मुंबा 18, पुणेरी 15
मैच के 10वें मिनट अभिषेक सिंह ने प्रो कबड्डी का अपना पहला अंक जुटा लिया है। अगली रेड में सुरिंदर ने टैकल किया। पिछले सीजन उनका सक्सेस रेट 34 प्रतिशत रहा था। मुकाबला फिलहाल बराबरी पर। मुंबई 9, पुणेरी 9
दूसरे सीजन की विजेता यू-मुंबा पर नजर डाली जाए, तो पिछले संस्करणों में अपने कमजोर डिफेंस के कारण खिताब से वंचित रही इस टीम ने इस बार अपने डिफेंस को अधिक मजबूत बनाने पर ध्यान दिया है और इसीलिए, इसने पिछले सीजन में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के बेस्ट डिफेंडर रहे फजल अतराचेली को अपनी टीम में शामिल किया है।
सिद्दार्थ देसाईं हर रेड में अंक ला रहे हैं। मैच के पहले 6 मिनट में पुणेरी ने लीड बना रखी है। पुणेरी 8, मुंबा 6
मुंबा ने पहली ही रेड में संदीप का शिकार किया है। वहीं नितिन तोमर ने भी टीम के लिए अंक जुटा लिया। ये मुकाबले दोनों टीमों के कॉर्नर्स के बीच में है। पहले मिनट तक बराबरी। मुंबई- 2, पुणेरी 2
पुणेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मुंबई के कप्तान ईरानी हैं। फजल से टीम को काफी उम्मीद है। मुकाबला 1 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
पहला मैच खत्म हो चुका है, जिसमें तमिल थलाइवाज ने पटना को 42-26 से मात दी है। अब यहां से 10 मिनट के अंदर मुंबा का मुकाबला भी शुरू होने वाला है।
फिलहाल कोर्ट पर पटना और तमिल के बीच मैच जारी है, जिसमें तमिल जीत की ओर अग्रसर है। इस मुकाबले के बाद मुंबा-पुणेरी के बीच मैच की शुरुआत होनी है।
यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार शामिल हैं।
पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।