PKL 6, Pro Kabaddi 2018 Today Match Score, Schedule, Points Table, Teams: प्रो कबड्डी लीग के सीजन-6 में आज के पहले मैच में यू मुम्बा का मुकाबला तेलगु टाइटंस की टीम से होगा। यह मैच पुणे में रात 8 बजे से खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने वाली यू मुम्बा की टीम वापसी के लिए बेताब होगी और आज के मैच में जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी।
टीम के रेडर सिद्धार्थ देसाई अहम खिलाड़ी होंगे, वहीं फजल और धर्मराज टीम का डिफेंस संभालेंगे। संभावित टीम की बात करें तो टीम में सिद्धार्थ देसाई, फजल अत्राचली, धर्मराज चेरलाथन, रोहित बालियान, अभिषेक सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजगुरु सुब्रमण्यन शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ तेलगू टाइटंस की टीम का सफर भी अभी तक इस टूर्नामंट में अच्छा रहा है और टीम टॉप टीमों में शुमार है। भारत औऱ ईरान के खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण इसे मजबूती दे रहा है।


आज के मैच के लिए तमिल थलाईवाज की टीम में अजय ठाकुर, सुरजीत सिंह, मंजीत छिल्लर, अमित हुड्डा, सुकेश हेगड़े और सुनील जे. दर्शन का नाम शामिल हो सकता है।
तमिल थलाईवाज की बात करें तो यह टीम जोन-बी में सबसे निचले पायदान पर है। इस टीम में अजय ठाकुर, मनजीत छिल्लर, जसवीर सिंह और अमित हुड्डा जैसे नाम हैं, लेकिन फिर भी यह टीम उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
आज के मैच के लिए पुणेरी पल्टन की संभावित टीम की बात करें तो इसमें नितिन तोमर, गिरीश एरनाक, मोनू, रवि कुमार, अक्षय जाधव, रिंकू नरवाल और शुभम शिंदे शामिल हो सकते हैं।
पुणेरी पल्टन के स्टार रेडर नितिन तोमर और गिरीश एरनाक इस सीजन के टॉपर रेडर्स में से एक हैं।
पुणेरी पल्टन जहां प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास करेगी, वहीं तमिल थलाईवाज अभी तक के अपने बुरे प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए यह मैच जीतना चाहेगी। पुणेरी पल्टन जोन-ए में टॉप पर मौजूद है और अपने 8 में से 5 मैच जीत चुकी है।
दूसरे मैच में पुणेरी पल्टन का मुकाबला तमिल थलाईवाज के साथ होना है। यह मुकाबला रात 9 बजे से पुणे में खेला जाएगा।
तेलगू टाइटंस की संभावित टीम में अबोजर, मोहसिन, फरहाद, निलेश सालुंके, अनिल कुमार, राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज शामिल हो सकते हैं।