Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 10वें दिन यानी 31 दिसंबर 2021 को दो मुकाबले हैं। बेंगुलरु के शेर्टन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पुणेरी पलटन को 36-26 से हराया। तमिल थलाइवाज की इस सीजन यह पहली जीत है।
तमिल थलाइवाज के अजिंक्य पंवार ने लीग में अपना पहला सुपर 10 बनाया। वह इस मैच में सब्सिट्यूट के तौर पर शामिल किए गए थे। टूर्नामेंट का यह 23वां मुकाबला था। तमिल थलाइवाज के लिए रेडर मनजीत ने सबसे ज्यादा 8 अंक जुटाए। पुणेरी पलटन के पंकज मोहिते ने भी 8 अंक हासिल किए।
दिन के दूसरे और टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में पटना पायरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 44-30 से मात दी। पटना पायरेट्स पहले हॉफ में 5 अंक से पिछड़ रही थी। इसके बाद उसने वापसी की। उसने दूसरे हॉफ में 28 अंक हासिल किए, जबकि बंगाल वारियर्स 9 अंक ही हासिल कर पाई।
इस मैच में मोनू गोयत ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सुपर 10 बनाया। उन्होंने कुल 15 अंक बनाए। इसमें से 7 अंक टच से, 5 अंक बोनस से और 3 अंक टैकल से बनाए।
इस जीत से पटना पायरेट्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। पटना पायरेट्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं। उसके 16 अंक हैं। बंगाल वॉरियर्स की 5 मुकाबलों में यह तीसरी हार है। वह 11 अंक के साथ 8वें नंबर पर है।
पटना पायरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 44-30 से हरा दिया है। इस मैच के हीरो पटना पायरेट्स के मोनू गोयत रहे। उन्होंने 15 पॉइंट बनाए।
पटना पायरेट्स ने 5 मिनट में 15 पॉइंट हासिल किए। इसी का नतीजा रहा है कि इस समय बंगाल वारियर्स के 27 और पटना पायरेट्स के 43 अंक हैं।
दूसरे हॉफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। पटना पायरेट्स ने बेहतरीन वापसी की है। इस समय उसके 25 अंक हैं। वहीं बंगाल वारियर्स के भी 25 अंक हैं।
पहले हॉफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। दूसरे पांच मिनट में बंगाल वारियर्स ने वापसी की। इस समय उसके 13 अंक हो गए हैं, जबकि पटना पायरेट्स के 10 अंक हैं।
पांच मिनट का खेल हो चुका है। बंगाल वारियर्स ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद पटना पायरेट्स ने तुरंत ही वापसी की। इस समय पटना पायरेट्स के 7 और बंगाल वारियर्स के 5 अंक हैं।
दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स और बंगाल वारियर्स आमने-सामने हैं। बंगाल वारियर्स ने पहली रेड की। उसके रेडर मनिंदर सिंह ने पहली ही रेड में पॉइंट हासिल किया।
आखिरी पांच मिनट में भी तमिल थलाइवाज की टीम हावी रही। उनके स्टार रेडर अजिंक्य पंवार ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने सुपर 10 बनाया। इसके साथ ही तमिल थलाइवाज ने टूर्नामेंट के इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की।
दूसरे हॉफ में 15 मिनट का खेल हो चुका है। अब सिर्फ 5 मिनट का खेल बाकी है। तमिल थलाइवाज ने 15वें मिनट में पुणेरी पलटन को ऑलआउट कर दिया। तमिल थलाइवाज की लीड 7 पॉइंट की हो गई है। तमिल थलाइवाज के 30 और पुणेरी पलटन के 23 अंक हैं।
दूसरे हॉफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। इस समय तमिल थलाइवाज के 23 और पुणेरी पलटन के 21 अंक हैं। इस हॉफ में पुणेरी पलटन के अबिनेश नादराजन (Abinesh Nadarajan) ने सुपर टैकल बनाया।
दूसरे हॉफ का खेल जारी है। पुणेरी पलटन ने दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया। दूसरे हॉफ में भी 5 मिनट का खेल हो चुका है। इस समय तमिल थलाइवाज के 20 और पुणेरी पलटन के 17 अंक हैं।
आखिरी 5 मिनट में पुणेरी पलटन ने वापसी की कोशिश की। उसने 5 अंक हासिल किए। वहीं, तमिल थलाइवाज ने 3 पॉइंट हासिल किए। हॉफ टाइम के बाद तमिल थलाइवाज के 18 और पुणेरी पलटन के 11 अंक हैं।
पंद्रह मिनट का खेल हो चुका है। तमिल थलाइवाज 15-6 से आगे है। पुणेरी पलटन के पंकज मोहते ने डू और डाई में शानदार रेड दिखाई और अंक हासिल किया।
सातवें मिनट में मनजीत ने सुपर रेड किया। पहले रेफरी ने 2 पॉइंट दिए थे। इसके बाद मनजीत ने रिव्यू लिया। रिव्यू सफल रहा। इससे मनजीत और तमिल थलाइवाज को 3 अंक मिले। वह मैच में 12-4 से आगे हो गई।
पांच मिनट का खेल हो गया है। मैच में इस समय तमिल थलाइवाज 6-2 से आगे है। तमिल थलाइवाज के मनजीत शानदार खेल दिखा रहे हैं।
तमिल थलाइवाज और पुणेरी पलटन के बीच मैच शुरू हो चुका है। तमिल थलाइवाज के मनजीत ने पहली ही रेड में बोनस पॉइंट ले लिया। इसके साथ ही वह मैच में 2-0 से आगे हो गया।