Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2021-22 के 14वें दिन यानी 4 जनवरी 2022 को दो मैच खेले जाने हैं। हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा। हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा ने 24-24 अंक बनाए। दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया।
पहले मुकाबले में रेडर पर डिफेंडर का दबदबा देखने को मिला। यू मुंबा के कप्तान फजेल अत्राचली ने 4 अंक जुटाए। हरियाणा स्टीलर्स की ओर से ऑलराउंडर रोहित गूलिया ने आठ अंक बनाए। स्टीलर्स की टीम पहले हाफ में 12-10 से आगे थी, लेकिन यू मुंबा दूसरे हॉफ में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही।
यू मुंबा ने मुकाबले में 8 मिनट शेष रहते पहला ऑलआउट हासिल करने तीन अंक की बढ़त बनाई। अंतिम लम्हों में विकास कंडोला ने अत्राचली को आउट करके स्कोर बराकर किया। हालांकि, हरियाणा का डिफेंस अभिषेक सिंह को अंतिम रेड में एक अंक लेने से नहीं रोक पाया। वह मैच में तब यू मुंबा के आखिरी खिलाड़ी थे। उन्होंने सुरक्षित रहकर टीम को न सिर्फ ऑलआउट होने से बचाया, बल्कि हारने भी नहीं दिया।
यूपी योद्धा की इस सीजन की यह तीसरी हार है। प्रदीप नरवाल ने इतिहास रचते हुए पीकेएल में 1200 रेड पॉइंट्स पूरे किए। वह ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि, मैच में वह सिर्फ 6 अंक ही हासिल कर पाए और 5 बार आउट हुए।
पहले हॉफ के बाद तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के खिलाफ 21-10 से बढ़त बनाई। परदीप नरवाल ने अपनी पहली रेड में पॉइंट हासिल किया, लेकिन तमिल के डिफेंस ने इसके बाद दो बार उन्हें आउट किया। तमिल थलाइवाज ने दबाव कम नहीं होने दिया और इसी वजह से 11वें मिनट में उन्होंने पहली बार यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया।
प्रदीप नरवाल ने इसके बाद अंक लेकर लय हासिल करने की कोशिश की। लेकिन तमिल के डिफेंस ने उन्हें फिर आउट कर दिया। पहले हाफ के अंत तक तमिल थलाइवाज की टीम यूपी योद्धा को दोबारा ऑलआउट करने के करीब आ गई थी।
दूसरे हॉफ की शुरुआत में यूपी योद्धा ने सुपर टैकल किया और प्रदीप नरवाल को रिवाइव कराया। हालांकि, प्रदीप अपनी रेड में आउट हो गए। यूपी योद्धा के ऊपर ऑलआउट का खतरा बरकरार रहा। यूपी के डिफेंस ने एक और सुपर टैकल करते हुए खुद को ऑलआउट होने से बचाया। इस बार सुरेंदर गिल ने रेडिंग में दो पॉइंट हासिल किए।
यूपी ने दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया। वह तमिल थलाइवाज को ऑलआउट करने के करीब पहुंचे। मैच के 27वें मिनट में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑलआउट किया। प्रदीप नरवाल बुरी तरह फ्लॉप हुए, लेकिन सुरेंदर गिल ने इसकी भरपाई अच्छे से की। उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया। तमिल थलाइवाज ने अपनी लीड बरकरार रखी। वह यूपी योद्धा को दोबारा ऑलआउट करने के करीब पहुंचे। उन्होंने 36वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑलआउट किया।
इसके बाद प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड कर तीन पॉइंट्स हासिल किए और अंतर को 7 से कम का किया। हालांकि डिफेंस में यूपी की बड़ी गलती के कारण फिर अंतर 7 से ज्यादा हो गया। अंत में सुरेंदर गिल ने अपनी रेड में 2 पॉइंट्स हासिल कर अंतर को 7 से कम किया। यूपी योद्धा को इस मैच से सिर्फ एक पॉइंट मिला। तमिल थलाइवाज ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
पांच मिनट का समय बचा है। तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के खिलाफ 8 अंक की लीड बना ली है। तमिल थलाइवाज के 34 अंक हैं। यूपी योद्धा के 26 अंक हैं।
अब सिर्फ 10 मिनट का खेल बाकी है। इस समय यूपी योद्धा के 24 और तमिल थलाइवाज के 27 अंक हैं।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। दूसरे हॉफ में यूपी योद्धा शानदार खेल दिखा रही है। उसने एक बार तमिल थलाइवाज को ऑलआउट किया। अब तमिल थलाइवाज की लीड सिर्फ 4 अंक की रह गई है।
दूसरे मैच में पहले हॉफ का खेल खत्म हो चुका है। हॉफ टाइम के बाद तमिल थलाइवाज का स्कोर 21 और यूपी योद्धा का 10 है।
बारह मिनट का खेल खत्म हो चुका है। तमिल थलाइवाज ने 11वें मिनट के आसपास यूपी योद्धा का ऑलआउट किया। इसके बाद यूपी के प्रदीप नरवाल ने पीकेएल में 1200 पॉइंट का माइल स्टोन छुआ।
सात मिनट के खेल के बाद यूपी योद्धा का स्कोर 4 और तमिल थलाइवाज का 5 है।
दूसरा मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में तमिल थलाइवाज ने पहला अंक लिया। हालांकि, अगली ही रेड में यूपी योद्धा ने अंक हासिल कर थलाइवाज की लीड खत्म कर दी।
हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा। यू मुंबा का इस सीजन यह तीसरा मैच हो जो टाई हुआ है। फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 24-24 रहा।
अब 6 मिनट का खेल बचा है। यू मुंबा ने पहले हरियाणा की लीड खत्म की। इसके बाद उसने शानदार खेल दिखाते हुए 2 अंक की बढ़त भी बना ली। यह देखना रोचक होगा कि खेल के आखिरी 6 मिनट में ऊंट किस करवट बैठता है।
दूसरे हॉफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। यू मुंबा ने मैच में वापसी की है। उसने हरियाणा की लीड खत्म कर दी है। उसके 15 और हरियाणा के भी 15 अंक हैं।
दूसरे हॉफ में भी हरियाणा स्टीलर्स ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। उसने शुरुआती 6 मिनट के खेल में 3 अंक बनाए। वहीं यू मुंबा ने 2 अंक बनाए। इस समय हरियाणा के खाते में 15 और मुंबा के खाते में 12 अंक हैं।
हॉफ टाइम का खेल खत्म हो चुका है। हरियाणा ने मुंबा के खिलाफ 2 अंक की लीड बना ली है। उसके 12 अंक हैं। यू मुंबा के 10 अंक हैं। पहले की तरह दूसरा हॉफ भी बहुत रोमांचक होने वाला है।
13 मिनट का खेल हो चुका है। हरियाणा स्टीलर्स ने 9 अंक हासिल कर लिए हैं। यू मुंबा के 7 अंक हैं। दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ लीड लेने की कोई भी कोशिश नहीं छोड़ रही हैं।
यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। अभी 7 मिनट का खाल हुआ है और दोनों टीमें सिर्फ 8 पॉइंट ही बना पाईं हैं। यू मुंबा के 4 और हरियाणा स्टीलर्स के 4 पॉइंट हैं।