Brunette jana Hot Pics: फुटबॉल जगत में दिग्गजों की अगर बात की जाए तो ब्राजील के पेले के बाद अर्जेंटीना के पूर्व स्टार डिएगो माराडोना का नाम ही जेहन में आता है। 1986 के फीफा विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में माराडोना के ऐतहासिक गोल को भला कौन भूल सकता है। हालांकि, उनका यह गोल भले ही विवादित रहा हो, लेकिन उसी गोल के चलते अर्जेंटीना की टीम विश्व विजेता बन गया था। नैपोली और अर्जेंटीना के इस स्ट्राइकर ने कई वर्षों तक फुटबॉल के मैदान पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। यही वजह है कि उन्हें ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर की श्रेणी में रखा जाता है।

अब माराडोना फिर चर्चा में हैं, लेकिन खास बात है कि इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह उनका मैदान पर कोई करिश्मा या विवाद नहीं है बल्कि उनकी 23 साल की बेटी जेना (jana) हैं। माराडोना की इस बेटी को अर्जेंटीना के एक बार में काम करने वाली वैलेरिया सबालेन ने 1996 में जन्म दिया था। हालांकि, माराडोना ने 5 साल पहले ही जेना को अपनी बेटी स्वीकार किया। उन्होंने जेना को सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटी का दर्जा दिया है।

माराडोना की यह बेटी लॉन्जरी मॉडल है। उन्होंने मॉडलिंग में डेब्यू भी बड़े HOT अंदाज में किया था। Brunette Jana अपनी Sexy Pics के कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इसमें वे lingerie (लॉन्जरी) के साथ तस्वीरों में कहर बरपा रही हैं। जेना ने ऐसी ही कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में भी मादकता उड़ेल दी है। उन्होंने लिखा है, Curves on point! इस पर फैंस जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। वहीं, उनकी एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि माराडोना उनके माथे पर किस करते दिख रहे हैं।

 

माराडोना की बात करें तो उनकी दो और बेटियां हैं जो उनकी पूर्व पत्नी Claudia Villafane के साथ है। वहीं, उनका अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Veronica Ojeda से एक बेटा भी है। 59 साल के माराडोना वर्तमान में अर्जेंटीना के एक क्लब Gimnasia La Plata में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं।