बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी फखर जमां ने एक्स पर उनके लिए पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बाबर आजम का साथ दिया था और पीसीबी के इस फैसले पर सवाल उठाए थे। उनके इस पोस्ट के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन पर एक्शन लिया और उनकी इस टिप्पणी पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

फखर जमां ने बाबर को किया था सपोर्ट

बाबर आजम का सपोर्ट करते हुए फखर जमां ने एक्स पर लिखा था कि बाबर को बाहर किए जाने की खबर सुनना चिंता जनक है। विराट कोहली भी जब 2020 से 2023 के बीच खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब भारत ने उन्हें बेंच पर नहीं बिठाया था और इस दौरान उन्होंने 19.33, 28.21 और 26.50 की औसत से रन बनाए थे। बाबर को टीम से बाहर किए जाने से टीम पर निगेटिव संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कम आंकने की जगह उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

जवाब देने के लिए मिला 7 दिन का समय

पीसीबी ने फखर जमां को इसका जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। हालांकि पीसीबी के इस कदम से फखर जमां और बोर्ड के बीच मतभेद पैदा होने की संभावना है। पिछले महीने फखर जमां ने पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से पीसीबी डायरेक्टर के द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर अपनी निराशा जाहिर की थी। जमां ने कथित तौर पर शिकायत की थी कि पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाहला ने उन्हें और दुनिया भर की टी20 लीगों के लिए खिलाड़ियों को एनओसी देने की प्रक्रिया में देरी की है।