आईपीएल 2024 के 27वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए और अब राजस्थान को जीत के लिए 148 का टारगेट मिला। इस रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम ने हेटमायर के नाबाद 27 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। हेटमायर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा की 31 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। पंजाब के लिए इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर आशुतोष शर्मा ने ही बनाया। इस टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो अथर्व तायडे और बेयरस्टो ने 15-15 रन की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 10 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन ने निराश किया और वो 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि जितेश शर्मा ने 24 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। लियान लिविंग स्टोर इस मैच में 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। राजस्थान की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 शिकार किए जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
इस मैच में राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 39 रन जबकि तनुष कोटियान ने 24 रन की पारी खेली। कप्तान संजू ने टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया जबकि रियान पराग ने 23 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरैल ने 6 रन बनाए जबकि पॉवेल ने 11 रन की पारी खेली। हेटमायर ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और 10 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से सैम करन और कैगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, लियान लिविंगस्टोन और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। राजस्थान की ये 5वीं जीत रही और ये टीम 10 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि पंजाब की टीम ने 6 में से अपना चौथा मैच गंवा दिया और 4 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर आ गई है।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
147/8 (20.0)
Rajasthan Royals
152/7 (19.5)
Match Ended ( Day – Match 27 )
Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 3 wickets
IPL 2024: राजस्थान की टीम ने पंजाब को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
केशव महाराज को एक रन के स्कोर पर सैम करन ने कैच आउट करवा दिया। इस टीम को जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 10 रन की जरूरत है। 19 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बन चुके हैं और आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं।
राजस्थान का छठा विकेट रोवमैन पॉवेल के रूप में गिरा जिन्होंने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए। अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं। अब क्रीज पर केशव महाराज आए हैं और इनके साथ हेटमायर हैं।
राजस्थान की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन बनाने हैं। हेटमायर और पॉवेल क्रीज पर हैं जो इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
राजस्थान की टीम को पांचवीं सफलता हर्षल पटेल ने दिलाई और उन्होंने ध्रुव जुरैल को 6 रन पर शशांक सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब राजस्थान को जीत के लिए 16 गेंदों पर 33 रन बनाने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए रोवमैन पॉवेल आए हैं।
रियान पराग शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और वो कई बार इस मैच में आउट होते-होते भी बचे, लेकिन इस बार अर्शदीप सिंह की गेंद पर रबाडा ने कोई गलती नहीं की और उनका कैच पकड़ लिया। पराग ने 18 गेंदोें पर 23 रन की अच्छी पारी खेली। राजस्थान को जीत के लिए अब 20 गेंदें पर 35 रन बनाने हैं। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हेटमायर आए हैं।
राजस्थान की टीम ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 43 रन की जरूरत है। राजस्थान को जीत के लिए प्रति ओवर 10.75 रन बनाने हैं। दवाब इस टीम पर साफ तौर से दिख रहा है।
राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में 14 गेंदों पर 18 रन बनाए और पगबाधा आउट हो गए। वो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और पवेलियन लौट गए। राजस्थान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर ध्रुव जुरैल आए हैं और साथ में रियान पराग हैं। राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदोें पर 58 रन बनाने हैं।
यशस्वी जायसवाल इस मैच में काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, लेकिन वो 39 के स्कोर पर कैगिसो रबाडा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस सीजन में ये उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। राजस्थान को जीत के लिए अब 50 गेंदों पर 66 रन बनाने हैं।
राजस्थान की टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 82 रन की जरूरत है। यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर खेल रहे है और उनका साथ कप्तान संजू सैमसन दे रहे हैं।
राजस्थान का पहला विकेट तनुष कोटियान के रूप में गिरा जिन्होंने 31 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए यशस्वी के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी की। इस टीम ने 8.2 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।
राजस्थान की टीम ने 6 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। पंजाब को विकेट की तलाश है, लेकिन पॉवरप्ले में इस टीम को कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाया।
राजस्थान की टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल अपनी फॉर्म की तलाश में हैं और इससे पहले खेले 5 मैचों में उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। वो इस वक्त 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कोटियान 13 रन पर नाबाद हैं।
राजस्थान के दोनों ओपनर बल्लेबाज यशस्वी और कोटियान संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बने हैं। दोनों बल्लेबाज पॉवरप्ले में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो कहीं से भी सही नहीं दिख रहा है।
आशुतोष ने 19वें ओवर में दो शानदार छक्के लगाए और इस ओवर में पंजाब की तरफ से 18 रन बने। इसके बाद इस टीम का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन हो गया है। आशुतोष क्रीज पर 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मौजूद हैं।
पंजाब का छठा विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा और वो 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। पंजाब का ये स्कोर जीत के लायक तो नहीं है। अभी क्रीज पर लिविंगस्टोन और आशुतोष शर्मा मौजूद हैं।
पंजाब ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त जितेश शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं लियान लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर नाबाद हैं। केशव महाराज ने अब तक सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।
पंजाब की टीम ने अपना 7वां विकेट 70 के स्कोर पर गंवा दिया है और शशांक सिंह 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट हो गए। अब लियानलिविंग स्टोन क्रीज पर आए हैं। उनके साथ जितेश शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। इस टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।
इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे सैम करन का बल्ला नहीं चल पाया और 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर वो आउट हो गए। करन को इस मैच में केशव महाराज ने आउट किया और इस टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर शशांक सिंह आए हैं। पंजाब ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने अपना तीसरा विकेट 47 रन पर गंवा दिया है और इस टीम का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा। उन्होंने 19 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली और उनका शिकार केशव महाराज ने किया। अब बल्लेबाजी के लिए पांचवें नंबर पर जितेश शर्मा आए हैं।
पंजाब का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा। प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में 14 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली और चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। अब मैदान पर कप्तान सैम करन आए हैं। पंजाब की टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं।
इस मैच में धवन की जगह ओपनिंग करने के लिए अथर्व तायडे आए थे और उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वो 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। तायडे को आवेश खान की गेंद पर कुलदीप सेन के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह आए हैं। पंजाब ने 4 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।
अथर्व तायडे को खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिला है और वो राजस्थान के खिलाफ तेज गति से रन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें सफल होते हुए भी नजर आ रहे हैं। 3 ओवर के बाद पंजाब की टीम ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। तायडे ने अब तक 11 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बना लिए हैं। वहीं बेयरस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ मैदान पर अथर्व तायडे आए हैं। धवन के नहीं रहने पर तायडे को ये मौका दिया गया। इस टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं।
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
पंजाब किंग्स की कप्तानी आज सैम करन को दी गई है वहीं जितेश शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है।
घरेलू मैदान पर सीजन की पहली हार का सामना करने के बाद राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मैच पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर होगा। पंजाब की टीम को तीसरी जीत की खोज है वहीं राजस्थान को जीत के ट्रैक पर वापस आने का इंतजार। पिछले मैच में हार के बावजूद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान अंकतालिका में सबसे ऊपर है। वहीं पंजाब अब टॉप चार में नहीं पहुंच पाया है।