Punjab Kings vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 32वां मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से इविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आदिल राशिद और फैबियन एलन विदेशी खिलाड़ी हैं।

केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में अब तक 8 में से 3 मैच ही जीते हैं। वह वर्तमान में अंक तालिका में छठे स्थान पर है। दूसरी ओर, संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने भी 7 में से 3 मैच जीते हैं। वह वर्तमान में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

PBKS vs RR, IPL 2021 Live Score: यहां जानिए पंजाब-राजस्थान मैच से जुड़े अपडेट्स

आईपीएल 2021 के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। तब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 7 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। तब उसने 55 रन से जीत हासिल की थी।

IPL 2021 PBKS vs RR Live Streaming: पंजाब और राजस्थान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऐसे देखें

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस स्टेडियम की बाउंड्री सामान्य से काफी बड़ी हैं। बल्लेबाजों को इस बात पर विशेष ध्यान देना है। हालांकि, एक बार सेट होने के बाद, वे गियर बदल सकते हैं। दुबई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के मैच जीतने की संभावना अधिक होती है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, इशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, इविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी।

Live Updates
18:38 (IST) 21 Sep 2021
इविन लुईस को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के स्टार बैट्समैन जोस बटलर हाल ही में पिता बने हैं। उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण से खुद को अलग कर लिया है। उनकी गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज के इविन लुईस ओपनिंग कर सकते हैं। विकेटकीपिंग कप्तान संजू सैमसन करेंगे। लुईस को पहले स्पिन के खिलाफ कमजोर माना जाता था, लेकिन हाल फिलहाल उन्होंने यह कमजोरी दूर कर ली है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 57 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।