इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) पंजाब किंग्स ने रविवार (4 मई) को ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मिचेल ओवेन को ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा। मैक्सवेल हाल ही में चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। 23 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में पाकिस्तान में हैं। उन्होंने शुक्रवार (3 मई) को पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) में लाहौर में पेशावर जालमी के लिए खेला था।
मिचेल ओवेन कौन हैं?
जनवरी 2025 में, ओवेन ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के लिए फाइनल में बिग बैश लीग (BBL) का संयुक्त सबसे तेज शतक लगाया, जिससे उन्हें सिडनी थंडर पर जीत मिली। ओवेन ने 39 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। उन्होंने क्रेग सिमंस के बीबीएल 3 में 39 गेंदों में बनाए गए शतक की बराबरी कर ली।
700 से भी कम रन, लेकिन 2 शतक
तस्मानिया में जन्मे इस बल्लेबाज ने 2021 में बीबीएल में डेब्यू किया, लेकिन लगातार मौके नहीं मिले। हालांकि, ओवेन ने बीबीएल 14 में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 मैचों में दो शतक की मदद से 452 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि प्रारूप में 700 रन भी नहीं बनाए हैं, लेकिन हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज पहले ही दो शतक जड़ चुका है।
अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में 60 के औसत से 415 रन
ओवेन का क्रिकेट सफर 2020 में तस्मानिया के साथ शुरू हुआ। उन्होंने 2019-20 अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में 60 के औसत से 415 रन बनाए। ओवेन ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुछ ही मौका मिलने पर भी प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क से पीछे रह गए
बीबीएल फाइनल में बेहतरीन पारी के बाद ओवेन ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे कप में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया के लिए 48 गेंदों में शतक जड़ा। ओवेन लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने। यह वनडे कप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक था। जेक फ्रेजर-मैकगर्क के 28 गेंदों में बनाए गए शतक से पीछे रह गए।