IPL 2023,PBKS vs DC Dream11 Prediction in Hindi: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि अब भी यह टीम लीग राउंड में काफी अहम है। वह अपनी एक जीत से प्लेऑफ का पूरा गणित बिगाड़ सकती है। बुधवार को टीम का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए मैदान पर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स को अगर प्लेऑफ में जाना है तो यह मैच हार हाल में जीतना होगा।
कगिसो रबाडा को मिलेगा मौका
पंजाब किंग्स को इस मैच में तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसे में कागिसो रबाडा को टीम में मौका मिल सकता है। वह पिछली बार 30 अप्रैल को प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे। धर्मशाला की तेज पिच पर बाउंस भी काफी होता है। ऐसे में रबाडा पर दांव लगाया जा सकता है। मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में भी रबाडा कापी पसीना बहाते दिखे थे।
दिल्ली कैपिटल्स को बदलना होगा संयोजन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेइंग इलेवन का संयोजन बनाना आसान नहीं होगा। रोवन पॉवेल को इस मुकाबले के लिए मौका दिया जा सकता है। उन्होंने राइली रूसो की जगह मौका मिल सकता है अगर नहीं तो टीम एक विदेशी बल्लेबाज को बाहर करके एनरिक नॉर्खिया को टीम में मौका दे सकती है क्योंकि धर्मशाला की पिच पर उन्हें जरूरत होगी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्खिया, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा , सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
ड्रीम इलेवन
कीपर- फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा
बल्लेबाज- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, डेविड वॉर्नर
ऑलराउंडर्स- मिचेल मार्श, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, अक्षर पटेल
गेंदबाज- इशांत शर्मा, अर्शदीप सिंह