IPL 2026 PBKS Players List, Full Squad: पंजाब किंग्स ने पिछले साल यानी आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और नीलामी में मोटी रकम के साथ उतरे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स अपने पर्स में सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये लेकर उतरी।
टीम नवंबर में पहले ही अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी थी। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था। पंजाब किंग्स ने नवंबर में जोश इंग्लिस को रिलीज कर दिया था। अब उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो टीम को शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत दे सके। टीम के पास अब ग्लेन मैक्सवेल की भी सेवाएं नहीं हैं।
पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद।
