Patna Pirates Pro Kabaddi 2018 Team Players List, Squad, Schedule, Captain, Playing 11, Matches List, Ranking, Time Table: प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है। पीकेएल की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स इस बार अपने सभी घरेलू मुकाबले पटना में खेलेगी। पिछले संस्करण में पटना ने अपने घरेलू मैच रांची में खेले थे। पटना लीग की मौजूदा चैम्पियन होने के साथ लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने का कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी है। पटना के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा भी एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं।

पांचवें संस्करण में लीग का हिस्सा बनी यूपी योद्धा की टीम आगामी सीजन में अपने मुकाबले लखनऊ की बजाय ग्रेटर नोएडा में खेलेगी। आइए नजर डालते हैं पटना पाइरेट्स की टीम और उनके सभी मैचों के कार्यक्रम पर:

7 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज पटना पाइरेट्स

11 अक्टूबर:
यूपी योद्धा वर्सेज पटना पाइरेट्स

19 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज तेलुगू टाइटंस

26 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज जयपुर पिंक पैंथर्स

Pro Kabaddi League 2018 Schedule, Teams, Players List

27 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज यू मुम्बा

28 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज हरियाणा स्टीलर्स

30 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज तेलुगू टाइटंस

31 अक्टूबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज बेंगलुरु बुल्स

1 नवंबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज बंगाल वॉरियर्स

10 नवंबर:
पटना पाइरेट्स वर्सेज बंगाल वॉरियर्स

15 नवंबर:
पटना पीरेट्स वर्सेज दबंग दिल्ली</p>

Puneri Paltan Kabaddi Team Players List, Squad

21 नवंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज तमिल थलाइवाज

25 नवंबर 2018:
बेंगलुरु बुल्स वर्सेज पटना पाइरेट्स

30 नवंबर 2018:
तमिल थलाइवाज वर्सेज पटना पाइरेट्स

4 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स

7 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज पुणेरी पलटन

13 दिसंबर 2018:
तेलुगू टाइटंस वर्सेज पटना पाइरेट्स

16 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज यूपी योद्धा

19 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज बेंगलुरु बुल्स

22 दिसंबर 2018:
बंगाल वॉरियर्स वर्सेज पटना पाइरेट्स

टीम मालिक: राजेश वी.शाह

पटना पाइरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।