श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबल में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक (64 रन) लगाया जबकि दूसरी पारी में नाबाद शतकीय पारी (127 रन) खेली। निसांका की पारी के दम पर श्रीलंका को इस मैच में जीत मिली और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने। निसांका इस पारी के बाद 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और अपने साथी खिलाड़ी कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ दिया।

पथुम निसांका के नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2024 में अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पथुम निसांका ने अपने नाम कर लिया है औ उन्होंनने कुसल मेंडिल को पीछे छोड़ दिया। निसांका ने अब तक इस साल 23 मैचों में 4 शतक की मदद से 1135 रन बनाए हैं तो वहीं मेंडिस ने अब तक 32 मैचों में 1111 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 14 मैचों में 1033 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा 20 मैचों में 990 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। जो रूट 11 मैचों में 986 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।

2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

पथुम निसांका- 1135 रन
कुसल मेंडिस- 1111 रन
यशस्वी जायसवाल- 1033 रन
रोहित शर्मा- 990 रन
जो रूट- 986 रन

पथुम निसांका ने शाई होप को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में निसांका 5वें नंबर पर आ गए और शाई होप को पीछे छोड़ दिया। होप अब छठे नंबर पर चले गए जिन्होंने 2017 में सफल रन चेज करते हुए नाबाद 118 रन बनाए थे। इंग्लैंड में सफल रन चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ग्राडन ग्रीनिज के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1984 में लॉर्ड्स में नाबाद 214 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड में सफल रन-चेज में शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज

214* रन – गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), लॉर्ड्स, 1984
182 रन – आर्थर मॉरिस (ऑस्ट्रेलिया), हेडिंग्ले, 1948
173* रन – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), हेडिंग्ले, 1948
154* रन – ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), एजबेस्टन, 2008
127* रन – पैथम निस्सानका (श्रीलंका), द ओवल, 2024
118* रन – शाई होप (वेस्टइंडीज), हेडिंग्ले, 2017
108* रन – कॉनराड हंट (वेस्टइंडीज), द ओवल, 1963

श्रीलंका के लिए चौथी पारी में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज (जीते हुए मैचों में)

153* रन – कुसल परेरा बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2019
143* रन – अरविंदा डी सिल्वा बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो (एसएससी), 1998
127* रन – पथुम निसांका बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2024
123 रन – महेला जयवर्धने बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो (पीएसएस), 2006
122 रन – दिमुथ करुणारत्ने बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2019