डेविड वॉर्नर के टेस्ट से रिटायर होने के बाद कौन उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेगा इस पर खूब चर्चा हो रही है। इस टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इसे लेकर कहा भी कि वह इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं तो वहीं मार्नस लाबूशेन ने भी स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए सही उम्मीदवार हैं, लेकिन इस टीम के कप्तान पैट कमिंस की इसे लेकर सोच अलग है और वह नहीं चाहते हैं कि स्टीव स्मिथ टेस्ट में टीम के लिए ओपन करें।

बल्लेबाजी क्रम से नहीं करना चाहते छेड़छाड़

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस वास्तव में डेविड वार्नर के संन्यास के बाद टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ से पारी की शुरुआत कराने के विचार को लेकर उत्सुक नहीं हैं। पाकिस्तान पर सिडनी टेस्ट में जीत के बाद वॉर्नर ने अपने करियर पर विराम लगा दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन एक नए सलामी बल्लेबाज की तलाश में है। संभावित उम्मीदवारों के रूप में कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ और मार्कस हैरिस के नाम सामने आए हैं।

पैट कमिंस ने क्रिकबज के हवाले से एबीसी ग्रैंडस्टैंड से बात करते हुए कहा कि वह नंबर 4 पर स्मिथ के योगदान से काफी खुश हैं। सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं चौथे नंबर पर उनके प्रदर्शन से खुश हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह टीम के मध्यक्रम को बाधित नहीं करना चाहते हैं जो उनके लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कंगारू टीम के लिए मार्नस लाबूशेन तीसरे नंबर पर, स्मिथ चौथे स्थान पर, ट्रेविस हेड पांचवें और मिचेल मार्श छठे स्थान पर प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं और मैं इस क्रम को नहीं तोड़ना चाहता। आपको बता दें कि स्मिथ चौथे नंबर पर कंगारू टीम के लिए टेस्ट में बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने इसी नंबर पर खेलते हुए टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।