Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को हुई। फ्रांस की राजधानी में दुनिया भर से आए एथलीट्स और फैंस इस सेरेमनी का हिस्सा बने। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी पर किया गया। नदी के दोनों ओर फैंस और डांसर्स मौजूद थे। सेरेमनी को 12 स्टेज में बांटा गया। हर स्टेज का फ्रांस से खास नाता बताया गया।

फ्रांस सरकार ने इसके लिए शानदार इंतजाम भी किए थे। इस नदी पर छह किमी की परेड भी हुईं। भारतीय दल के लिए महिला ध्वजवाहक दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल पुरुष ध्वजवाहक थे। खिलाड़ियों के लिए ओपनिंग सेरेमनी किट डिजाइनर तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन की है। परेड में भारत 80वें नंबर पर आई।। ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा परफॉर्मेंस करते हुए नजर आई।।

Live Updates
01:10 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics 2024: तिरंगा लेकर आए सिंधु और शरत

भारतीय दल 80वें नंबर पर परेड में आया। पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल तिरंगा थामे हुए नजर आए। भारत का 72 एथलीट्स का दल शामिल हुआ। सभी के हाथों में तिरंगा था और वह काफी उत्साहित नजर आए।

23:46 (IST) 26 Jul 2024
12 पड़ाव में बंटी है ओपनिंग सेरेमनी

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को 12 अलग-अलग स्टेज में बांटा गया है। हर स्टेज पर फ्रांस की संस्कृति का अलग रूप दिखाया जा रह है।

23:21 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics 2024, live Updates: लेडी गागा कर रही हैं परफॉर्म

परेड के बीच ही लेडी गागा की परफॉर्मेंस शुरू हो गई है। वह काले रंग के कपड़ों में नजर आए। उन्होंने फ्रेंच भाषा में ही परफॉर्मेंस की शुरुआत की है।

23:16 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics 2024: परेड हुई शुरू

सभी देशों की परेड शुरू हो चुकी है। एक-एक करके देश बोट में सवार होकर आ रहे हैं। सबसे पहले ग्रीस के खिलाड़ी आए। इसके बाद रिफ्यूजी टीम के खिलाड़ी नजर आए जो कि आईओसी के झंडे के तले खेलेंगे।

23:07 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय खिलाड़ी भी सेरेमनी के लिए सीन नदी के किनारे पहुंच गए हैं। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्यूल मैक्रां और थॉमस बाख एक साथ नजर आए।

21:00 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics, LIVE Updates: ओपनिंग सेरेमनी को रखा गया सिक्रेटिव

ओपनिंग सेरेमनी को लेकर काफी गुपनीय रखा गया है। अब तक यह साफ नहीं है कि कौन परफॉर्म कर रहा है या फिर कौन से शो होंगे। कार्यक्रम की पूरी रिहर्सल भी नहीं की गई है।

20:26 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics, LIVE Updates: 3 लाख लोग देखेंगे सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी के लिए शहर में 80 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं जिससे 3 लाख से ज्यादा लोग यह सेरेमनी देखेंगे। वहीं 1.5 लाख इस सेरेमनी का हिस्सा होंगे। यह ओलंपिक सेरेमनी में शामिल होने वाले दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है।

20:06 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics, LIVE Updates: 94 नांव में परेड करेंगे खिलाड़ी

94 नांव में बैठकर खिलाड़ी परेड में हिस्सा लेंगे। यह परेड छह किमी लंबी होगी। यह सभी नांव आईफल टावर की ओर जाएंगी, जहां यह परेड खत्म हो गई।

19:54 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics: ओपनिंग सेरेमनी में सिंधु और अचंत है ध्वजवाहक

ओपनिंग सेरेमनी में भारत दल की महिला ध्वजवाहक पीवी सिंधु होंगी। सिंधु इन ओलंपिक खेलों में तीसरा मेडल जीतने उतरी हैं। वहीं पुरुष ध्वजवाहक अचंत शरत कमल होंगे। शरत अपना चौथा ओलंपिक खेलने पेरिस पहुंचे हैं।

19:36 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics Opening ceremony Live: सीन नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी शहर के बीच से बहने वाली सीन नदी पर होगी। यह पहला मौका है जब कोई ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं होने वाली है।

18:49 (IST) 26 Jul 2024
Paris Olympics Opening ceremony Live: आज से शुरू होगा पेरिस ओलंपिक

पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत आज से होने वाली है। पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों का आगाज होगा।