Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Streaming: पेरिस ओलंपिक की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। खेलों के इवेंट्स की शुरुआत तो 24 जुलाई से हो चुकी है लेकिन ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई से होगी। इस बार के ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी सबसे अलग है। भारत के खेल इतिहास के 128 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब किसी ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में नहीं होगी।
नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी भव्य स्टेडियम में नहीं बल्कि नदी पर होगी। पेरिस के बीच से बहती सीन नदी इस ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी का मंच बनेगी। इसी नदी पर नांव में बैठकर दुनिया के 205 देशों के एथलीट्स मार्चपास्ट का हिस्सा बनेंगे। यह खिलाड़ी 92 नांव में बैठकर आइफल टावर की ओर जाएंगे। भारतीय दल में पीवी सिंधु महिला ध्वजवाहक और टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल पुरुष ध्वजवाहक होंगे।
लेडी गागा और सेलीन डियोन पहुंची पेरिस
पेरिस ओलंपिक के आयोजकों की तरफ से अब तक यह नहीं बताया गया है कि कौन-कौन से सेलिब्रिटी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पॉप स्टार लेडी गागा और सेलीन डियोन परफॉर्मेस कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि डियोन और गागा पेरिस पहुंच चुकी हैं। सेरेमनी के कोरियग्राफर मॉड ले प्लेडेक ने बताया कि नदी के हर पुल पर डांसर्स मौजूद रहेंगे। टीम में 3000 डांसर्स और कलाकार शामिल हैं।
कब होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई 2024 को होगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कहां होगी?
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर होगी। नदी के किनारे दर्शकों के बैठने का इंतजाम होगा।
किस समय शुरू होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारत के समय अनुसार रात 11 बजे शुरू होगा। वहीं पेरिस के समय के अनुसार यह सेरेमनी शाम साढ़े सात शुरू होगी।
कहां होगा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा। वहीं दूरदर्शन पर भी आप इसका टेलीकास्ट देख सकते हैं।
कहां होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।