Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए और इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतेष करना पड़ा। हालांकि नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी पूरे देश में खुशी का माहौल है और नीरज की इस उपलब्धि से उनके घर में भी बेहद खुशी है। नीरज की कमाल की उपलब्धि से बाद उनकी मां काफी खुश नजर आईं और उन्होंने इस कामयाबी को गोल्ड के जैसा ही करार दिया।

नीरज की मां ने अरशद को बताया अपना लड़का

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंका। नीरज की इस सफलता के बाद एएनआई ने उनकी मां से बात की। नीरज की मां उनकी इस सफलता के बाद बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने कहा कि नीरज की इस उपलब्धि से हम बहुत खुश हैं और हमें सिल्वर भी गोल्ड जैसा ही लग रहा है, बल्कि जिसने गोल्ड जीता है वो भी हमारा ही लड़का है क्योंकि सब वहां मेहनत करके पहुंचे हैं।

नीरज को थी इंजरी

नीरज की मां ने कहा कि खिलाड़ी का दिन होता है और नीरज गोल्ड से चूक गए, लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उसके आने के बाद हम उसकी पसंद का खाना बनाएंगे। उन्होंने एनएनआई से बात करते हुए यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज थोड़े इंजर्ड भी थे। नीरज की इस उपलब्धि को उनके घर पानीपत में खूब सेलीब्रेट किया गया और लड्डू भी बांटे गए।