Manu Bhaker-Sarabjot Singh Bronze Medals: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार (30 जुलाई) को भारत को दूसरा मेडल मिला। 10 मीटर मिक्सड टीम ब्रॉन्ज मेडल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भारत को पदल दिलाया। इसके साथ ही मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। वह आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं।

ध्यान रहे कि इससे पहले भारत का कोई भी पुरुष या महिला एथलीट एक ही ओलंपिक में 2 मेडल नहीं जीता है। इसके अलावा वह 2 मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय शूटर बनीं। इससे पहले मनु भाकर ने दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की वोनहो ली और जिन ये ओह को 16-10 से हराया।

सरबजोत सिंह पदक जीतने वाले भारत के छठे निशानेबाज

सरबजोत सिंह अब ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छठे निशानेबाज बन गए हैं। उनकी जोड़ीदार मनु भाकर इससे पहले ओलंपिक पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज बनी थीं। मनु भाकर के लिए यह ओ ओलंपिक शानदार गुजरा है। कुछ दिन पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थीं।

मनु के पास एक और मेडल जीतने का मौका

पिछली बार जब कोई भारतीय महिला निशानेबाज फाइनल में पहुंची थी, तो वह सुमा शिरूर थीं। उन्होंने 2004 में ग्रीस की राजधानी में आयोजित एथेंस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। मनु के पास एक और मेडल जीतने का मौका है। वह 1 अगस्त को वुमेंस 25 मीटर एयर पीस्टल इवेंट में उतरेंगी।

शूटरइवेंटमेडलओलंपिक
राज्यवर्धन सिंह राठौड़पुरुषों की डबल ट्रैपसिल्वरएथेंस
अभिनव बिंद्रापुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलगोल्डबीजिंग 2008
गगन नारंगपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलब्रॉन्जलंदन 2012
विजय कुमारपुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलसिल्वरलंंदन 2012
मनु भाकरमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टलब्रॉन्जपेरिस 2024
मनु भाकर, सरबजोत सिंहमिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टलब्रॉन्जपेरिस
ओलंपिक में अब तक भारतीय निशानेबाजी पदक विजेताओं की पूरी सूची