पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के 100 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं। इस दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि पहली बार समर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। हालांकि कुछ ऐसे नाम भी हैं जो कि भले ही पेरिस में डेब्यू करने वाले हों लेकिन वह ओलंपिक मेडलिस्ट हैं। यह कैसे मुमकिन हैं यह हम आपको बताते हैं।
चार तरह के ओलंपिक खेल
ओलंपिक खेल चार तरह के होते हैं। इसमें सबसे पहले हैं समर ओलंपिक। इसमें वह खेल शामिल होते हैं जो कि गर्मियों में खेले जा सकते हैं। इसके बाद आते हैं विंटर ओलंपिक। वह खेल जिसके लिए बर्फ अहम है। पैरा ओलंपिक में पैरा एथलीट्स हिस्सा लेते हैं। चौथी तरह का ओलंपिक है यूथ ओलंपिक। यह वह खेल होते हैं जहां 15 से 18 साल की उम्र के बीच के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
लक्ष्य सेन – भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं। वह देश के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद हैं। उन्होंने साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं वह 2022 में ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे हुए हैं। लक्ष्य सेन यूथ ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में मेंस सिंगल्स में सिल्वर और मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
एचएस प्रणॉय – भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ओलंपिक में मेडल की बड़ी उम्मीद है। यह खिलाड़ी बीते कई सालों से अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर खेल रहा है लेकिन यह उनका पहला ओलंपिक हैं। प्रणॉय भी यूथ ओलंपिक मेडलिस्ट हैं। उन्होंने साल 2010 के यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
सूरज पंवार – 5000 मीटर रेस वॉक में सुरज पंवार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। यह उनका पहला ओलंपिक है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक कोटा मिल गया था। उन्होंने साल 2018 के यूथ ओलंपिक में 20:23.30 समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता था।
प्रवीण चित्रावेल – ट्रिपल जंप में भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर प्रवीण चित्रावेल भी पेरिस ओलंपिक में डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने भी साल 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। चित्रावेल ने 17.37 मीटर के जंप के साथ नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था।
संजय – संजय भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा हैं। वह पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। उनके हॉकी करियर की शुरुआत भी पंजाब से ही हुई। साल 2021 में उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। वह साल 2018 के यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।