Paris Olympics 2024 India Day 10 Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त को 10वां दिन था भारतीय चुनौती के लिहाज से बात करें तो टेबल टेनिस में रोमानिया के खिलाफ मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने राउंड 16 के मुकाबले के साथ महिला टीम इवेंट अभियान की शुरुआत की।
मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते। इसके अलावा श्रीजा अकुला और अर्चना गिरीश कामथ ने डबल्स मैच जीता। हालांकि, दोनों सिंगल्स में हार गईं, लेकिन इसके बावजूद भारत 3-2 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। भारत के अविनाश साबले ने पुरुष 3000 मीटर स्टेपलचेज के फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई किया। उन्होंने दूसरी हीट में 8:15.43 का समय निकाला और पांचवें स्थान पर रहे।
Paris Olympics 2024 Day-10 Schedule Full Detail: Watch Here
इसके बाद भारतीय शूटरों ने भी पदक की उम्मीद जगाई लेकिन मेडल जीत नहीं सके। भारत की महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नारुका मिक्स्ड टीम स्कीट इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच 44-43 से जीते। बैडमिंटन में भारत की बड़ी उम्मीद लक्ष्य सेन भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। पहला गेम जीतने के बावजूद वह ली जिया के खिलाफ 1-2 से मुकाबला हार गए। निशा दहिया ने जीत के साथ शुरुआत की हालांकि वह क्वार्टर फाइनल मैच में चोटिल होने के कारण हार गई।
महिला स्कीट इवेंट में भारत की उम्मीद खत्म हो गई। उन्होंने आखिरी राउंड में 22 का स्कोर हासिल किया। उनका कुल स्कोर 118 रहा और 14वें स्थान पर हैं। उनका फाइनल के लिए क्वालिफाई करना अब संभव नहीं है।
लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। वह पहला गेम 20-22 से हारे, वहीं दूसरे गेम में उन्हें 21-14 से मात मिली। सेन अपने लिए मेडल पक्का नहीं कर सके। लक्ष्य सेन की नजर अब ब्रॉन्ज मेडल मैच पर होगी।
भारत के लक्ष्य सेन सेमीफाइल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सलेसन का सामना कर रहे हैं। पहला गेम 20-20 पर टाई हुआ। इसके बाद विक्टर ने लगातार दो अंक हासिल करके गेम अपने नाम किया।
लवलिना बोरगोहेन को क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की टॉप सीड खिलाड़ी कियान ली 4-1 से हार मिली। बोहरगोहेन अगर यह मैच जीत जाती तो उनका मेडल पक्का हो जाता। हालांकि वह ऐसा कर नहीं पाया।
भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पनेल्टी शूटआउट में पहुंचे मैच में हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। शूट ऑफ में भारत ने चार और ब्रिटेन ने दो गोल किए।
भारत और ब्रिटेन का मैच 1-1 से ड्रा पर छूटा। भारतीय टीम मैच के आखिरी 42 मिनट केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। उन्होंने शानदार डिफेंस किया और मैच को 1-1 पर रोका।
दूसरे हाफ में भारत अब पूरी तरह डिफेंसिव होकर खेल रहा है। टीम के पास अब काउंटर अटैक का मौका होगा। 10 खिलाड़ियों के साथ वह अब केवल इसी फॉर्मेट में खेलेगा। भारत को यह 1-1 का स्कोर बनाए रखना होगा।
36वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला। फरलॉन्ग ने फ्लिक किया लेकिन श्रीजेश ने क्लियर किया। भारत के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना मुश्किल होता जा रहा है। टीम केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।
भारत की पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टेपलचेज में 9:23.39 का समय निकाला और वह 8वें स्थान पर रहीं। पारुल का यह सीजन बेस्ट था लेकिन वह क्वालिफाई नहीं कर सकी।
पहले हाफ के बाद भारत और ब्रिटेन की टीमें 1-1 से बराबरी पर है। भारत के लिए मुश्किल यह है कि उसे 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा रहा है। इसके बावजूद उनका अटैक और मजबूत नजर आ रहा है।
भारत की लीड ज्यादा समय तक जारी नहीं रही। ब्रिटेन ने गोल फील्ड गोल के साथ स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत के उनकी सेकंड बैटरी नहीं थी लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदला।
भारत के अमित रोहितदास की रनिंग स्टिक ब्रिटेन के खिलाड़ी को लगी। उनके सिर पर चोट आई। पहले अंपायर ने यैलो कार्ड की जगह रेड कार्ड देकर अमित रोहिदास को पूरे मैच के लिए बाहर कर दिया। भारत अब यह क्वार्टर फाइनल मैच महज 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा।
पहला क्वार्टर खत्म हो चुका है। भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 से बराबरी पर है। भारत को तीन और ग्रेट ब्रिटेन को 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि कोई भी इसे गोल में नहीं बदल पाया
भारत को पहले क्वार्टर के आखिरी समय में एक के बाद एक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत इसको गोल में बदल नहीं पाया। वैरिएशन भी ट्राय किया गया लेकिन फायदा नहीं हुआ।
पांचवें मिनट में ब्रिटेन को एक बाऱ फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि भारत का अच्छा सैव रहा। पहले गोल लाइन पर सैव किया और इसके बाद डिफेंडर्स ने क्लिय किया अटैक। भारत का अच्छा सैव रहा।
ग्रेट ब्रिटेन मैन टू मैन मार्किंग के साथ खेल रहा है। हर भारतीय खिलाड़ी के साथ एक ब्रिटेन का खिलाड़ी नजर आ रहा है। ब्रिटेन मिडफील्ड में आज स्क्वायर शेप में खेल रहा है। अलग रणनीति में नजर आए।
ग्रेट ब्रिटेन को पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। रोहित दास ने ब्रिटेन की कोशिश को नाकाम किया। ब्रिटेन को फिर से मौका मिला लेकिन इस बार भी रोहितदासने डिफेंड किया और खतरा टाला।
भारतीय हॉकी टीम मैदान पर उतर चुकी हैं। सामने हैं ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती। पहले भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। इसके बाद ब्रिटेन का। यह क्वार्टर फाइनल मैच है और भारत के लिए सेमीफाइनल में जाने का बड़ा मौका।
विजयवीर सिद्धू ने पहली सीरीज में 98 का स्कोर किया। इसके बाद उन्होंने दूसरी सीरीज में 97 और तीसरी सीरीज में 97 का स्कोर का हासिल किया। वह फिलहाल 293-14x के स्कोर साथ पहले स्टेज में तीसरे स्थान पर हैं।
भारतीय हॉकी टीम आज क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेंगे। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होने वाला है। भारत यह मैच जीतकर अपने लिए मेडल मैच पक्का कर लेगा।
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे। सेमीफाइनल में उनका सामना टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सलेसन से होगा। अगर लक्ष्य सेन आज का मैच जीत जाते हैं तो भारत का एक मेडल पक्का हो जाएगा।
आज दिन की शुरुआत भारत के शूटिंग से होगी। भारत के पिस्टल शूटर अनीश भानवाल और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में उतरेंगे।
पेरिस ओलंपिक का आज नौवां दिन है। भारत अब तक केवल तीन मेडल जीत पाया है। उसकी नजर आज कुछ और मेडल पक्का करने पर होगी।