Paris Olympics 2024 India Day 10 Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त को 10वां दिन था भारतीय चुनौती के लिहाज से बात करें तो टेबल टेनिस में रोमानिया के खिलाफ मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने राउंड 16 के मुकाबले के साथ महिला टीम इवेंट अभियान की शुरुआत की।
मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते। इसके अलावा श्रीजा अकुला और अर्चना गिरीश कामथ ने डबल्स मैच जीता। हालांकि, दोनों सिंगल्स में हार गईं, लेकिन इसके बावजूद भारत 3-2 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। भारत के अविनाश साबले ने पुरुष 3000 मीटर स्टेपलचेज के फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई किया। उन्होंने दूसरी हीट में 8:15.43 का समय निकाला और पांचवें स्थान पर रहे।
Paris Olympics 2024 Day-10 Schedule Full Detail: Watch Here
इसके बाद भारतीय शूटरों ने भी पदक की उम्मीद जगाई लेकिन मेडल जीत नहीं सके। भारत की महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नारुका मिक्स्ड टीम स्कीट इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच 44-43 से जीते। बैडमिंटन में भारत की बड़ी उम्मीद लक्ष्य सेन भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। पहला गेम जीतने के बावजूद वह ली जिया के खिलाफ 1-2 से मुकाबला हार गए। निशा दहिया ने जीत के साथ शुरुआत की हालांकि वह क्वार्टर फाइनल मैच में चोटिल होने के कारण हार गई।
भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टेपलचेज के फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया। उन्होंने दूसरी हीट में 8:15.43 का समय निकाला और पांचवें स्थान पर रहे।
निशा दहिया नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरीं। बता दें कि निशा ने प्री क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की तेतियाना सोवा को 6-4 से हराया था। निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी की। इसके बाद अंतिम कुछ सेकेंड में तेतियान को मैट से बाहर निकाल कर 2 अंक हासिल कर जीत हासिल की।
पाक सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर 1 अंक हासिल किया, लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकाल कर अपनी बढ़त 6-1 की। निशा ने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की, लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अभी मुकाबले में 1 मिनट बचा था और निशा दर्द से कराहने लगी थीं। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया, लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रहीं।
भारतीय पहलवान निशा दहिया दाएं हाथ में चोट के कारण शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाईं और महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हार गईं। सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी। एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।
भारत की महिला पहलवान निशा दहिया 1/8 Final मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। यूक्रेन की तेतियाना के खिलाफ निशा दहिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, उन्होंने तेतियाना के खिलाफ 6-4 से जीत हासिल की और अंतिम 8 में जगह बनाई।
भारत के लक्ष्य सेन मलेशिया के ली जिया जी के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए। सेन यह मुकाबला 21-13,16-21,11-21 से हारे। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों का सफर खत्म हो गया।
तीसरे गेम के ब्रेक तक ली ने 11-6 की लीड बनाकर रखी है। लक्ष्य सेन के हाथ में चोट लगी है और खून बह रहा था। लक्ष्य फिर भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपनी जान झोंकने को तैयार है।
भारत के पास स्कीट इवेंट में ऐतिहासिक मेडल जीतने का मौका था लेकिन वह चूक गए। केवल एक अंक ने भारतीय जोड़ी से ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल का मौका छीन लिया। भारत यह मैच 43-44 से हारा।
लक्ष्य सेन दूसरा गेम 21-16 से हार गए। उन्होंने इस गेम में 7-2 की लीड हासिल की थी। हालांकि इसके बाद ली ने वापसी करते हुए 8 अंक हासिल किए। वह ब्रेक के समय मैच में पहली बार लीड में आए और इस लीड को आखिर तक बचा कर रखा।
लक्ष्य सेन दूसरे गेम में 7-2 से आगे थे। हालांकि इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने शानदार कम बैक किया और ब्रे तक 11-8 की लीड हासिल की। लक्ष्य अब दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि उनके पास अब भी मौका है इसी गेम में मैच को खत्म करने का।
लक्ष्य सेन ने पहला 21-13 से अपने नाम किया है। वह मैच में अब 1-0 की लीड हासिल कर चुके हैं। वह ब्रेक तक 11-5 की लीड में थे लेकिन इसके बाद ली ने कुछ शानदार स्मैश के साथ अंक बनाए। लक्ष्य सेन अपने जबरदस्त डिफेंस से अपनी लीड को बनाए रखा।
पहले गेम के बाद लक्ष्य सेन ने ब्रेक तक 11-5 की लीड हासिल की हुई है। पूरे स्टेडियम में 'जीतेगा, इंडिया जीतेगा' के नारे लग रहे हैं।
लक्ष्य सेन ने पहले दो इंक हासिल किए। उनका लाइन जजमेंट अच्छा रहा और इसका उन्हें फायदा मिला। महज 24 घंटे पहले ही दोनों खिलाड़ी अपना सेमीफाइनल मैच खेलकर यहां पहुंचे हैं।
भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन अपने मैच के लिए एरेना में पहुंच चुके हैं। लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगे। वह मलेशिया के ली जिया जी का सामना करेंगे। इस खिलाड़ी के खिलाफ लक्ष्य रिकॉर्ड शानदार हैं। दोनों के बीच जो पांच मैच खेले गए हैं जिसमें से चार बार लक्ष्य सेन को जीत मिली है। लक्ष्य के खिलाफ ली की इकौलती जीत थॉमस कप में आई थी।
इस बीच, भारतीय शूटरों ने पदक की उम्मीद जगाई। भारत की महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नारुका मिक्स्ड टीम स्कीट इवेंट में 146 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई किया। ब्रॉन्ज मेडल मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 6 बजे होगा, जहां महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नारुका का सामना चीन से होगा। चीन के भी 146 अंक थे।
भारत की किरन पहल 400 मीटर के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। उन्होंने हीट्स (Heats) में 52.51 का समय निकाला और तीसरे स्थान पर सातवें स्थान पर रहीं। हालांकि, वह रेपचेज के जरिए अब भी आगे बढ़ सकती हैं।
तीसरे गेम में मनिका बत्रा और एडिना डायकोनू दोनों ने ही शानदार खेल दिखाया। हालांकि, जीत मनिका बत्रा के खाते में आई। इसके साथ ही भारत ने रोमानिया के खिलाफ 3-2 से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद भारत राउंड ऑफ 8 यानी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।
दूसरे गेम में रोमानिया की एडिना डायकोनू ने तगड़ी चुनौती पेश की। वह कई बार अप हुईं, लेकिन अंततः मनिका बत्रा ने 11-9 से गेम अपने नाम किया। मनिका बत्रा मैच में अब 2-0 से आगे हैं।
दूसरे रिवर्स सिंगल्स में भारत की मनिका बत्रा और रोमानिया की एडिना डायकोनू आमने सामने हैं। मनिका बत्रा ने पहला गेम एकतरफा अंदाज में 11-5 से अपने नाम किया।
रिवर्स सिंगल्स में भारत की अर्चना गिरीश कामथ के सामने रोमानिया की बर्नाडेट स्जोक्स धीं। बर्नाडेट स्जोक्स ने यह मैच 3-1 से अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।
श्रीजा अकुला टीम इवेंट के सिंगल्स में अपना मैच हार गईं। उन्होंने पहला गेम, दूसरा हारीं, तीसरा फिर जीत गईं और भारतीय खेमे उम्मीद जगाई, लेकिन इसके बाद वह अगले दोनों गेम 11-6 और 11-8 के अंतर से हार गईं।
दूसरे सिंगल्स में श्रीजा अकुला के सामने रोमानिया की एलीजाबेटा समारा हैं। श्रीजा अकुला ने पहला गेम 11-8 से जीता, लेकिन दूसरा गेम 4-11 से हार गईं। हालांकि, तीसरे गेम में वापसी की और 11-7 से जीतकर 2-1 अप हो गईं।
मनिका बत्रा ने पहला सिंगल्स मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया। उन्होंने दुनिया की शीर्ष 10 महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल बर्नाडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 जीत हासिल की। भारत अब जीत के लिए बचे हुए तीन मैचों में से एक मैच जीतना होगा। वह 2-0 की लीड हासिल कर चुका है।
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम अब एक्शन में है। उनका पहला मैच रोमानिया के खिलाफ है। भारत की टीम में श्रीजा अकुला, अर्चना कामथ के अलावा मनिका बत्रा शामिल हैं।
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। श्रीजा अकुला-अर्चना कामथ ने डबल्स मुकाबला जीतकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया है। भारत को अब दो और मुकाबले जीतने हैं।
भारतीय रेसलर का अभियान भी आज से शुरू होगा। सबसे पहले निशा दहिया एक्शन में होंगी। वह प्री क्वार्टर फाइनल्स खेलने उतरेंगी। अगर वह जीत जाती हैं तो उनका क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी आज ही खेला जाएगा।
पेरिस ओलंपिक में आज भारत के पास एक मेडल जीतने का मौका है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगे। उनका सामना मलेशियाई खिलाड़ी से होगा। यह मैच शाम छह बजे शुरू होगा।
नमस्कार! पेरिस ओलंपिक के 10वें के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। भारत के अभियान से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।
भारत के पिस्टल शूटर विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाल दोनों 24 मीटर रैपिड फायर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। दूसरे स्टेज में उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिरी सीरीज में उन्होंने तीन 8 के निशाने लगाए जो उन्हें टॉप 2 से उन्हें नौवें स्थान पर ले आया। अनीश भी आखिरी सीरीज में चोक कर गए। उन्होंने आखिरी सीरीज में 93 अंक हासिल किए और 583 के स्कोर के साथ 13वें स्थान पर रहे।
हॉकी में एक और उलटफेर। स्पेन ने बेल्जियम को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बेल्जियम ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि अब यह टीम सेमीफाइनल में नजर नहीं आएगी।
25 मीयर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन का दूसरा स्टेज शुरू हो गया है। विजयवीर सिद्धू पहले स्टेज के बाद पांचवें और अनीश सातवें स्थान पर थे।