पेरिस ओलंपिक का आठवां दिन शनिवार (3 अगस्त) भारत के लिए निराशाजनक ही रहा। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पर निगाहें थीं, लेकिन वह मेडल नहीं जीत पाईं। वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में उतरीं और चौथे स्थान पर रहीं। मनु मेडल के काफी करीब थी और शूटआउट में जाकर मौका चूकीं।
तीरंदाजी में, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने राउंड ऑफ 16 चरण से व्यक्तिगत रिकर्व अभियान की शुरुआत की। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि भजन कौर शूटऑफ में पहुंचा मैच हारकर बाहर हो गईं। दीपिका क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-4 से हारीं।
मुक्केबाज निशांत देव के पास भारत के दूसरे पुरुष मुक्केबाजी पदक के लिए लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका था। हालांकि वह भी यह चौका चूक गए। निशांत क्वार्टर फाइनल मैच में मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज से 1-4 से हारे। पेरिस में भारत ने अबतक 3 मेडल जीते हैं। तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं।
भारत के युवा बॉक्सर निशांत देव को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 1-4 से हार मिली। निशांत अपनी कैटेगरी के दूसरे सीड के खिलाड़ी से हारे हैं। वह मेडल के बेहद करीब आकर मौका चूक गए।
निशांत देव ने पहला राउंड अपने नाम किया। उन्हें पांच में से चार से जज ने 10 अंक दिए। वहीं दूसरे राफंड में मैक्सिको के खिलाड़ी ने वापसी की और split फैसले 3-2 से निशांत को मात दी।
निशांत देव पुरुषों के 71 किलो ग्राम के क्वार्टर फाइनल मैच में एक्शन में हैं। उनके सामने मैक्सिको के मार्को अलवारेज हैं।
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वो पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पहुंच चुके हैं। लक्ष्य सेन भारतीय ओलंपिक इतिहास के पहले ऐसे पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना विक्टर एक्सेलसन के साथ रविवार को 3.30 बजे से होगा।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस टीम ने अब तक खेल 5 लीग मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच ही गंवाया था। भारत का अब मेन्स क्वार्टर फाइनल में सामना ग्रेट ब्रिटेन के साथ होगा। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच काफी अहम होगा।
मनु भाकर ने ओलंपिक के अपने आखिरी इवेंट के बाद लिखा कि अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना और प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी का पल रहा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है! पेरिस में मेरे अभियान का अंत कड़वा-मीठा रहा, लेकिन भारत की सफलता में योगदान देकर मुझे खुशी हुई। जय हिंद!
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीते, लेकिन तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में वो चौथे स्थान पर रहीं। मनु की इस अपलब्धि पर भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने उन्हें बधाई दी। अभिनव ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि तीसरा ओलंपिक पदक जीतना एक असाधारण उपलब्धि होती, लेकिन पेरिस में आपने जो हासिल किया है, वह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपकी ये सफलता आपके अथम परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है। सिर्फ 22 साल की उम्र में कमाल कर दिया और यह तो बस शुरुआत है। इस ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई।
भारत को शॉटगन से पहली अच्छी खबर मिली है। महेश्वरी चौहान पहले दिन के अंत में 8वें स्थान पर हैं। केवल टॉप छह खिलाड़ी फाइनल में जाएंगे। महेश्वरी कल इस अंतर को पूरा करने की कोशिश करेंगी। उनके और टॉप स्थान पर काबिज खिलाड़ी के बीच केवल तीन अंक का अंतर है।
फ्रांस की लिसा बारेबेलिन ने महिला इंडीविजुअल कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही कोरिया का इस इवेंट में क्लीन स्वीप करने का सपना तोड़ दिया। इवेंट का फाइनल कोरियाई खिलाड़ियों के बीच ही होना है।
दीपिका कुमारी के हारते ही पेरिस ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों की चुनौती भी खत्म हो गई। भारत ने टीम इवेंट में, मिक्स्ड टीम में और इंडीविजुअल राउंड में हिस्सा लिया। अंकिता भक्त और धीरज की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच तक पहुंची और यही इस ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
दीपिका आखिरी सेट हार गईं। उन्होंने आखिरी सेट में 9,9,9 का स्कोर हासिल किया। वहीं कोरियाई खिलाड़ी ने 10,9,10 का स्कोर लिया और 6-4 से यह मैच अपने नाम किया।
कोरियाई खिलाड़ी ने एक बार फिर बराबरी कर ली है। वह चौथा सेट 27-29 से हारी। चार सेट के बाद स्कोर 4-4 से बराबर है।
दीपिका ने तीसरे सेट में 10,9,10 का स्कोर हासिल किया वहीं कोरियाई खिलाड़ी ने 10,9,9 का शॉट मारा। भारतीय खिलाड़ी 4- 2 से आगे है
भारत की दीपिका ने 10, 6, 9 वहीं कोरियाई खिलाड़ी ने 9, 10,9 का शॉट मारा। कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरा सेट अपने नाम किया। मैच अब 2-2 से बराबरी पर है
दीपिका ने अपने पहले सेट में 10,9,9 वहीं कोरियाई खिलाड़ी ने 18,8,8 का शॉट मारा। दीपिका ने 28-16 से यह सेट अपने नाम किया 2-0 की लीड हासिल की।
भारत की दीपिका कुमारी तीरंदाजी के महिला इंडीविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी। उनके सामने कोरियाई खिलाड़ी लिम सुयोन होंगी। बाकी तीन क्वार्टर फाइनल जीतकर तीन कोरियाई खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंची चुकी हैं।
स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। दूसरे दिन की चार सीरीज के बाद भारत के अनंत जीत नारुका के अंक बहुत कम है। वह बची हुई पांच सीरीज में परफेक्ट 25 अंक हासिल करके भी टॉप 6 में नहीं जा पाएंगे।
भारत की दीपिका कुमारी महिला इंडीविजुअल के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की नाम सुहयोन का सामना करने उतरेंगी। सुहयोन को इवेंट में दूसरी वरीयता दी गई है।
दीपिका कुमारी ने महिला इंडीविजुअल के राउंड ऑफ 16 इवेंट में जर्मनी की तीरंदाज को मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह मैच 6-4 से जीता। उन्होंने दो सेट जीते और उनके दो सेट ड्रॉ रहे।
मनु भाकर ने इवेंट के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह तीसरा मेडल जीतेंगी हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाई। वह शूटऑफ के समय नवर्स हो गई थी। हालांकि वह अब आगे देखना चाहती हैं। मनु काफी भावुक हो गईं थीं।उनके चेहरे पर निराशा नजर आ रही थी।
मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। उन्हें मेडल पक्का करने के लिए शूट ऑफ का सामना करना पड़ा। इसमें उनका सामना हंगरी की मेजर वैरोनिका से था। मनु केवल एक हिट के कारण मिस कर गईं और उनके हाथ से मेडल लाने का एक और मौका निकल गया।
मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल का मौका चूक गई। मनु चौथे स्थान पर रहीं। उन्हें मेडल पक्का करने के लिए मेजर वैरोनिका के साथ एलिमिनेशन सीरीज खेलनी थी जिसमें वह एक अंक से चूक गईं।
मनु भाकर ने छठी सीरीज में चार अंक हासिल किए। वह 22 अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर हैं।
मनु भाकर ने दूसरी एलिमिनेशन सीरीज में परफेक्ट पांच हिट किए। इसके साथ ही उनके 18 हिट हो गए हैं और वह अब तीसरे स्थान पर हैं।
एलिमिनेशन की पहली सीरीज में मन भाकर ने पांच में से केवल तीन ही हिट किए। वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं।
मनु भाकर ने तीसरी सीरीज में चार अंक हासिल किए। उनके अब 10 अंक हैं। 10 अंक के स्कोर पर पांच और शूटर और भी हैं।
मनु भाकर ने दूसरी सीरीज में वापसी की और पांच में से चार हिट किए। अब उनके कुल मिलाकर छह हिट हैं।
मनु भाकर ने पहली सीरीज में 10 में से दो हिट हुए हैं वहीं तीन मिस हुए हैं।
हिट – 10.2 का स्कोर या उससे ज्यादा
मिस – 10.1 या उससे कम
मनु भाकर का इवेंट अबसे कुछ देर में शुरू होगा। मनु पहले ही दो मेडल जीत चुकी हैं। 25 मीटर एयर पिस्टल उनका मुख्य इवेंट नहीं है।
दोपहर एक बजे मनु भाकर का इवेंट शुरू होगा। मनु के पास अब मौका है कि इस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाएं। मनु 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला इवेंट और मिक्स्ड टीम इवेंट में पहले ही ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं।