भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने सोमवार को इतिहास रच दिया। एथलीट साबले ने पुरुषों के 3000 मीटर स्टेपचेज में 8:15.43 सेकंड का समय निकाला। वह पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। साबले ऐसा करने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं।
अविनाश साबले वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं कर पाए थे क्वालिफाई
साबले वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। वह उस रेस के बाद काफी भावुक नजर आए थे। हालांकि उन्होंने ओलंपिक में वह कमी भी पूरी कर दी है। साबले की इस रेस ने उनके मेडल की उम्मीद भी बढ़ा दी है।
साबले ने जानबूझकर धीमी की थी रफ्तार
साबले रेस के पहले 1000 मीटर तक लीड में थे। उस समय उनका टाइमिंग 2:40:8 का था। इसके बाद 2000 मीटर तक तीसरे स्थान पर थे। आखिरी लैप्स में अविनाश ने देखा कि वह छठे नंबर के एथलीट से काफी आगे हैं और बिना किसी मुश्किल के क्वालिफाई कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी रफ्तार धीमी कर दी। वह अपनी उर्जा बचाना चाहते थे। उनका यह फैसला काफी समझदारी भरा था।
वर्ल्ड चैंपियन से भी बेहतर टाइमिंग
फैंस के लिए खुशी की खबर यह है कि रेस में धीमा होने के बावजूद अविनाश का टाइमिंग ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन अल बकाली से कम रहा। बाकाली साबले की हीट में नहीं थे। वह पहली हीट में दौड़े और 8:17:90 के समय के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वह अपनी हीट में पहले स्थान पर रहे। मेंस की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ का फाइनल गुरुवार 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार प्रातः 1:13 बजे से होगा.
