पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने जो दल तैयार किया है उसमें आर्चरी के कोच बेक वोंग की को जगह नहीं मिली है। वह भारतीय आर्चरी दल के साथ पेरिस में नहीं होंगे। वोंग को यह फैसला बिलकुल पसंद नहीं आया और वह इसे अपनी बेइज्जती मान रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनका करार खत्म किया जाए।
पेरिस में है वोंग
वोंग पहले टीम के साथ पहले मारसेली गए थे जहां भारतीय तीरंदाज तैयारी कर रहे थे। इसके बाद पूरी तीरंदाजी दल पेरिस गया। वोंग इस समय पेरिस में हैं वह अपने ओलंपिक एक्रेडेशन कार्ड का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब आर्चरी एसोसिएशन ने उन्हें अब भारत वापस आने के लिए कहा गया है। वोंग आर्चरी की दुनिया में एक बड़ा नाम है। उनके रहते हुए साउथ कोरिया ने 2012 के लंदन ओलंपिक में दो गोल्ड जीते थे।
करार खत्म करना चाहते हैं वोंग
वोंग का करार ओलंपिक के बाद 30 अगस्त को खत्म होने वाला है। हालांकि वह अब इस पद पर नहीं रहना चाहते थे। उनकी इच्छा है कि उनका करार खत्म किया जाए ताकि वह साउथ कोरिया वापस चले जाएं।
एसोसिएशन कर रही है गलती
हिंदुस्तान टाइम्स ने वोंग के हवाले से लिखा, ‘मैं टीम को पेरिस ओलंपिक में मेडल दिलाने के लिए तैयार कर रहा था। हालांकि मुझे लगता है कि मुझे हटाकर दूसरे विदेशी कोच को ओलंपिक गेम्स के लिए दल में जगह देना बड़ी गलती है। यह फैसला पहले से की गई प्लानिंग के अनुसार नहीं था।’
टीम को मैसेज ही कर पाएंगे वोंग
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के पास पेरिस में मेडल जीतने का बड़ा मौका था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं टीम के साथ नहीं रह पाऊंगा। मैं उन्हें केवल मैसेज भेज सकता हूं। मैंने उन्हें बता दिया है कि उन्हें क्या करना है। हम मेडल जीतने के लिए बहुत ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन अहम समय पर मुझे कोच के तौर पर नहीं भेजा गया।’