PNG vs SIN, Papua New Guinea vs Singapore Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: पापुआ न्यू गिनी और सिंगापुर के बीच आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 का 31वां मैच शुक्रवार को (भारतीय समयानुसार 11:30 बजे) खेला जाना है। ग्रुप ए में होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की निगाहें बनी रहेगी। गुरुवार को खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया था। जबकि सिंगापुर को केन्या के हाथों सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सिंगापुर के लिए शुक्रवार को होने वाला मैच बेहद अहम होगा।
AccuWeather के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। धूप खिली रहेगी और दर्शकों को पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। पापुआ न्यू गिनी और सिंगापुर दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर विश्व कप क्वालीफायर में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पापुआ न्यू गिनीः टोनी उरा, गौड़ी टोका, असद वाला (सी), चार्ल्स अमिनी, चाड सॉपर, लेगा सियाका, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), हिर्री हिरी, नॉर्मन वनुआ, जेसन किला, नोसा पोकाणा।
सिंगापुरः अमजद महबूब (कप्तान), सुरेंद्रन चंद्रमोहन, रोहन रंगराजन, टिम डेविड, अरित्रा दत्ता, मनप्रीत सिंह (विकेटकीपर), जनक प्रकाश, सेल्लाडोर विजयकुमार, विनोद भास्करन, सिद्धांत सिंह, नवीन परम।

