PNG vs NAM, Papua New Guinea vs Namibia Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार यानी 1 नवंबर 2019 को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। इस मैच में पापुआ न्यू गिनी यानी पीएनजी और नामीबिया की टीमें आमने-सामने होंगी। पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया दोनों ही टीमें पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया इससे पहले सिर्फ एक बार इसी टूर्नामेंट में मैदान पर आमने-सामने हुईं हैं। 20 अक्टूबर को खेले गए उस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने नामीबिया को 81 रन से हराया था। ऐसे में सेमीफाइनल में वह बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। हालांकि, नामीबिया इस टूर्नामेंट में पिछले 5 मैच से अजेय है। वह भी अपनी जीत का अभियान बरकरार रखना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
पापुआ न्यू गिनी : असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा सियाका, चार्ल्स अमीनी, सेस बाऊ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नॉर्मन वानुआ, रिले हेकुरे, जेसन किला, डेमियन रवायु, नोसाइना पोकाना।
नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टेफन बार्ड, निको डेविन, जेपी कोट्जे, क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जेजे स्मिट, जान फ्राइलिक, क्रिस्टी विलजोएन, बर्नार्ड शोल्टज, बेन शिकोंगो।