अपने 15वें विश्व खिताब की कवायद में जुटे क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने शुक्रवार को आइबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का किया। आडवाणी पुरुष वर्ग में अकेले भारतीय हैं जो खिताब की दौड़ में बने हुए है।

उन्होंने माल्टा के अलेक्स बोर्ग को 6-0 से हराकर पिछले साल के अपने प्रदर्शन में सुधार किया। आडवाणी पिछले साल बंगलुरु में क्वार्टर फाइनल में चीन के यान बिंगताओ से हार गए थे। इस बेस्ट आफ 11 फ्रेम के मुकाबले में आडवाणी ने लगातार ब्रेक्स बनाए और आखिर में बोर्ग को 70-62, 112-0 (57), 107 (90)-14, 83 (50)-46, 114 (108)-12, 64-27 से हराया।

आडवाणी सेमीफाइनल में आयरलैंड के ग्रेग कासे और जर्मनी के लुकास क्लेकर्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। मास्टर्स वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एकमात्र भारतीय रफत हबीब माल्टा के जैसन पेपलो से हारकर बाहर हो गए। महिला वर्ग में इस साल कराची में हुई आइबीएसएफ महिला विश्व 6 रेड स्नूकर की कांस्य पदक विजेता अमी कामनी ने