दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी की अगुआई में भारतीय टीम के सभी सदस्यों ने बुधवार को यहां आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के अपने अपने वर्गों से नॉकआउट में जगह बनाई। आडवाणी ने बेल्जियम के पीटर बुलेन को 4-2 से हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई। महिला वर्ग के नॉकआउट चरण के पहले मैच में चित्रा मगीमईराज ने हमवतन सुनीता खंडेलवाल के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
इस साल सिडनी में आईबीएसएफ विश्व रैंकिंग ऑस्ट्रेलियन स्नूकर ओपन का खिताब जीतने वाली चित्रा ने 4-0 से जीत दर्ज की। वह अंतिम 16 के मुकाबले में लातविया की तातजाना वासलीजेवा से भिड़ेंगी।
चित्रा के अलावा अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों राष्ट्रीय चैम्पियन एमी कमानी, विद्या पिल्लै, अरांत्जा सांचिस और वर्षा संजीब ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया।