भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल पहली बार नजर आए हैं। सोमवार 1 दिसंबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं पलाश की मानसिक स्थिति पर बयान देने वाली उनकी मां अमिता मुच्छल ने एक और बड़ा बयान हाल ही में दिया था। इसके मुताबिक शादी जल्द हो सकती है। हालांकि, एयरपोर्ट पर पलाश या उनके परिवार ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

आपको बता दें कि 23 नवंबर को स्मृति और पलाश की शादी होनी थी। लेकिन अचानक एक दिन पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई और शादी टल गई। उसके बाद पलाश के ऊपर कई आरोप लगे, कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हुए। उसके बाद पलाश के भी अस्पताल में एडमिट होने की जानकारी मिली। लेकिन अब वह फिर नजर आए हैं, वहीं उनकी मां का एक और बयान चर्चा में है।

विराट ने तोड़ा सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में ‘भगवान’ की यह बड़ी उपलब्धि; कैलिस और पोंटिंग भी पीछे

पलाश एयरपोर्ट से निकलते ही खास खुशी और फन वाले अंदाज में नहीं दिखे जैसे अक्सर उन्हें पहले स्मृति मंधाना के साथ या मीडिया से हंसी-मजाक बात करते देखा जाता था। उन्हें इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में देखा गया। वह कमजोर नजर आए और उनके हाथ में किताब भी थी। उन्होंने मीडिया को नोटिस किया मगर कुछ बोले नहीं और आगे चले गए। उनके साथ उनकी मां और अन्य परिवार के सदस्य थे।

‘शाही बहुत जल्दी होगी…’

पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा,”स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं। पलाश ने अपनी पत्नी के साथ घर लौटने का सपना देखा था। मैंने भी स्पेशल वेल्कम के लिए खास प्लान किया था। सब सही हो जाएगा और शाही बहुत जल्दी होगी।” हालांकि, पलाश की तरफ से एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद कोई रिएक्शन नहीं सामने आया।