पाकिस्तान क्रिकेट के उभरते हुए सितारे नेे अजीबोगरीब दावा किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले रुम्मन रइस ने कहा कि वह एक ही गेंद से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ को ढेर कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनौती नहीं दे रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली, डिविलियर्स और स्मिथ के खिलाफ जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा मैं उनसे बेहतर रहूंगा। वह जबर्दस्त अनुभव होगा।’ रइस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार केन विलियम्सन को आउट करने के साथ अपनी गेंदबाजी से उन्हें खासा परेशान भी किया था। पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने अभी तक कोहली, स्मिथ और डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन विलियम्सन के खिलाफ खेल चुका हूं। उनकी तकनीक बेहतरीन है, जिसके कारण उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है। इसके बावजूद मैँ उनका विकेट लेने में सफल रहा था।’ रुम्मन को यॉर्कर और इनस्विंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह किसी भी पिच पर रफ्तार निकालने में भी अब तक सफल रहे हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग में बनाई थी पहचान: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ष 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने सितंबर, 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला था। इसी साल के पीएसएल में उन्होंने सात मैचों में 12 विकेट लेकर क्रिकेट पंडितों को चौंकाया था। रइस अब तक नौ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने कुल 14 विकेट झटके हैं। रुम्मन रइस दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज को आधुनिक क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी मानते हैं। बता दें कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विराट कोहली के लिए हमेशा से मुश्किलें पेश करते रहे हैं। विराट मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी को सबसे कठिन मान चुके हैं। इसके अलावा जुनैद खान भी उनके लिए परेशानी पैदा करते रहे हैं। विराट ने 2014 के कैलेंडर वर्ष को छोड़ कर हर साल बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने दुनिया के हर गेंदबाज का सफलतापूर्वक सामना किया है। वहीं, स्टीव स्मिथ और डिविलियर्स किसी भी पिच पर बॉलरों के लिए सिर दर्द साबित होते हैं।