पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर भारत के खिलाफ अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कश्मीर पर अफरीदी लगातार बयानबाजी करते रहे हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कौम बनानी की बात कर रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो अभी हाल ही का है जब अफरीदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में कश्मीर ‘एकजुटता’ रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व क्रिकेट ने फिर से अपना पुराना राग अलापा और भारत के खिलाफ जमकर आग उगली।

इस रैली के दौरान पहले इमरान खान ने कश्मीर में इंसानियत के नाम का रोना रोया और पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला और कहा कि कश्मीर इंसानियत का मामला है। तो वहीं, इसके बाद शाहिद अफरीदी जब मंच पर आए तो उन्होंने इमरान खान की ताऱीफ में जमकर कसीदे पढ़े और लोगों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं यूएन और बाकी संस्थानों से पूछना चाहता हूं कि केवल मुसलमानों पर ही अत्याचार क्यों हो रहा है।

 

पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा कि हमें एक कौम बनाने की जरूरत है और अगर हम एक न हुए तो फिर हमपर यूं ही अत्याचार होते रहेंगे। दरअसल, जब से मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसको लेकर इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पैरवी करने की कोशिश की लेकिन वहां भी उनके हाथों निराशा ही लगी जिसके बाद वो अब इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।