पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ को दुबई एयपोर्ट से निर्वासित कर दिया गया है। उस वक्त वह शारजाह में टेप बॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। उस वक्त आसिफ के पास प्राधिकरण पत्र नहीं था। आसिफ को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पर कुछ घंटों तक रोका गया। आसिफ 10 साल पहले दुबई में अफीम के साथ भी पकड़े जा चुके हैं। जब आसिफ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें दुबई के लिए स्पेशल वीजा मुहैया करवाया गया था।
आसिफ के अनुसार, जब वह हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें विदेश मंत्रालय से मिले पत्र के बारे में पूछा गया, जो उन्हें आबू धाबी से मिलना था। उन्हें पहले ही क्लीयरेंस मिल चुका था, जिसके बाद उन्हें वीजा दिया गया था लेकिन प्राधिकरण पत्र नहीं होने के कारण उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली।
आसिफ 2011 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग के केस में फंस चुके हैं। आसिफ मैच के दौरान जानबूझकर नो-बॉल फेंकने के दोषी पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें 7 साल के लिए बैन कर दिया गया था। आसिफ पर इसके साथ ही धोखाधड़ी का आरोप भी लगा था, जिसके चलते उन्हें 1 साल तक जेल में रहना पड़ा।
प्रदर्शन पर एक नजर: मोहम्मद आसिफ ने 2 जनवरी 2005 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 23 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 2.99 की इकॉनमी के साथ 106 शिकार किए हैं। वहीं 38 वनडे मैचों में आमिर 46 विकेट झटके चुके हैं। इस राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज ने 11 टी20 अतंर्राष्ट्रीय में 13 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया है। आमिर 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 423 शिकार कर चुके हैं।



