वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे इंटरनेशल मौचों की सीरीज का पहला मैज गुयाना में खेला जा रहा है। इस मैच में सरफराज अहमद पहली बार पाकिस्तान टीम के पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं। मिस्बाह उल हक के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद सरफराज अहमद को इस फॉर्मेट में भी टीम की कमान सौंप दी गई है। मिस्बाह वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वनडे मैच से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज में मेहमान पाकिस्तान टीम ने मजबान वेस्टइंडीज को 3-1 से मात दी थी। पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज की तुलना में नई है। हालांकि, टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वेस्टइंडीज को वनडे मुकाबले में भी हार का मजा चखाने के लिए बेताब हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 फॉर्मेट में विश्व विजेता है।

वेस्टइंडीज पिछले चार सालों खेली गई वनडे मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में किसी भी बड़ी टीम को हराने में कामयाबी नहीं पाई है। वेस्टइंडीज ने इस दौरान सिर्फ बांग्लादेश, जिम्बॉब्वे और आयरलैंड को मात दी है। जहां तक किसी बड़ी टीम को हराने की बात है तो वेस्टइंडीज ने साल 2012 में न्यूजीलैंड को वनडे मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में तात दी ​थी। दोनों टीमें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगी, जिससे उन्हें 2019 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफायर मुकाबला ना खेलना पड़े। टी20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर शदाब खान से टीम को एक बार फिर उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। शदाब खान और तेज गेंदबाज हसन अली दोनों ने टी20 सीरीज के चार मैचों में 10 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की वनडे टीम में कामरान अकमल चार याल बाद वापसी करेंगे।

PAK vs WI मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, अहमद शहजाद, कामरान अकमल, फ़खर जमान, इमाद वसीम, वहाब रियाज, हसन अली, शदाब खान, मोहम्मद नवाज़, सोहेल तनवीर, रुम्मान रईस, उस्मान खान में से

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), कीरोन पॉवेल, एविन लेविस, चैड्विक वॉल्टन, शाइ होप (विकेटकीपर), जेसन मोहम्मद, रुवमैन पॉवेल, शैनन गैब्रिएल, मिगुएल कमिंस, अल्जारी जोसेफ, देवेन्द्र बीशू, एश्ले नर्स, जोनाथन कॉर्टर में से