Pakistan vs Sri Lanka, Pak vs SL: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 11वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना था। यह मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिसटल में खेला जाना था। दोनों टीमों की जीत हार की बात करें तो दोनों टीमों को एक हार और एक जीत का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अंकों में इजाफा करने के साथ उतरने वाली थी लेकिन मैच में शुरू से बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। मैच में बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया था। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले मैच में 10 विकेट से हराया, लेकिन श्रीलंका ने वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करके वापसी की।
वहीं, पाकिस्तान की टीम को विंडीज के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था । बता दें कि पाकिस्तान ने 1975 से श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में सातों मैच जीते हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले पांच वनडे मैच में पाकिस्तान श्रीलंका से नहीं हारा है, वहीं विश्व में सात बार पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि श्रीलंका के हाथ यहां भी खाली रहे हैं।
ये हो सकता था दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (c & wk), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली, मोहम्मद अमीर
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (c), कुसल परेरा (wk), लाहिरु थिरिमाने / अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा
तीनों अंपयार मैदान पर आ गए हैं , आपस में चर्चा कर रहे हैं, मैच को लेकर क्या होना है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है , समय कम होने की वजह से मैच के ओवर की संख्या घटा दी जाएगी।
पाकिस्तान के कोच मिकी ऑथर मैदान पर आंपायरों से बात करने पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि 7 बजे मैदान में ओले पड़ने के आसार हैं। मैच शुरू होने की संभावना लग नहीं रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा कि मैच शुरू नहीं हो पाएगा।
बारिश के बाद मैदान से कवर भी हटाए जा रहे हैं, कुछ देर में मैच के लिए पिच की पड़ताल की जाएगी , देखा जाएगा की आउटफील्ड खेलने योग्य है या नहीं इसके बाद मैच को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके इतर यह भी फैसला लिया जाएगा कि मैच के ओवर की संख्या घटाकर कितने ओवर किए जाएं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल बारिश रुक गई है और मैच के लिए टीमें मैदान पर आ सकती है , अगर बारिश रुकी रहती है तो मैच के ओवरों में कटौती की जा सकती है और आगे का खेल खेला जा सकता है।
ब्रिस्टल में अभी भी तेज बारिश हो रही है, हालांकि दोनों टीमें 30 मिनट बाद मैदान पर पहुंच जाएंगी। टॉस होगा या मैच रद्द होगा या मैच के ओवर्स में कटौती की जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में अगर बारिश नहीं रुकती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक का नुकसान होगा अगर मैच खेलने से नतीजा निकल आता तो दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते।
बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थितियों में सुधार हुआ तो 50 ओवर की जगह टी 20 मैच खेला जा सकता है लेकिन बारिश लगातार जारी है और थमने का नाम नहीं ले रही है।
बारिश रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं,बारिश भी खिलाड़ियों के सब्र का इम्तेहान ले रही है । टॉस भी नहीं हो सका है , फिलहाल बारिश अगर बंद होती है तो ओवरों में कटौती की जाएगी। हालांकि अभी बारिश बंद नहीं हुई है इसलिए मैच कब शुरू हो गा यह कहना पाना आसान नहीं है।
साल 1992 में पाकिस्तान पहला मैच हारा था दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता था और तीसरे मैच में बारिश के चलते मैच ड्रा हो गया था। इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान हार गया, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया और तीसरा मैच बारिश के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, देखना होगा क्या पाकिस्तान इतिहास दोहरा पाएगा।
बारिश अगर बंद नहीं हुई तो मैच के ओवरों में कटौती की जा सकती है, अगर मैच खेलने लायक समय से पहले मैच रुका तो अन्यथा यह मैच रद्द किया जा सकता है।
बारिश के चलते मैच में देरी हो रही है। इस मैच में फिलहाल बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका है। श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेगा, दरअसल पाकिस्तान को विश्व कप में श्रीलंका अब तक हरा नहीं सका है।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम में जो अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्होंने अपनी अहमियत दिखाई। मसलन प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज और टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं फखर जमान और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरूआत दी थी। अनुभवी खिलाड़ियों का होना पाकिस्तान के लिए सरप्लस है जो श्रीलंका के पास नहीं है।
पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं थे। वर्ल्ड कप से पहले 12 महीने में उन्होंने 11 मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए थे। अनुभवी होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास दिखाते हुए वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया। उन्होंने चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही साबित करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट लिए।
पहले मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इमाम उल हक और फख्र जमां ने 17 रन की साझेदारी की थी। उस मैच में इमाम ने दो और जमां ने 22 रन बनाए थे। दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने 82 रन की साझेदारी की। इमाम ने 44 और जमां ने 36 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देने के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
आजम : पाकिस्तान के बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले बाबर आजम पिछले एक साल से बढ़िया फॉर्म में हैं। उन्होंने इस दौरान 25 मैच में 1035 रन बनाए और 2 शतक भी लगाए। उनका औसत 51.75 का रहा।
पिछले मैच में श्रीलंका के पहले आने वाले बल्लेबाजों ने रन तो बनाए, लेकिन बीच में आने वाले खिलाड़ी रन नहीं बना पाए। टीम ने कुल 201 रन बनाए। इनमें से शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने 133 रन बनाए। मध्यक्रम के 4 बल्लेबाजों ने सिर्फ 4 रन बनाए।
कुसल परेरा : श्रीलंका के इस ओपनर ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 78 रन की पारी खेली थी। वे 30+ रन बनाने वाले टीम के इकलौते बल्लेबाज थे।
लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के इस गेंदबाज के पास 200 से ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है। पिछले एक साल में उन्होंने 16 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान लगभग 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा। 17 में से सिर्फ सात बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिछले दोनों मैच में रन चेज करने वाली टीम विजेता बनी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 153 वनडे खेले गए। इनमें पाकिस्तान ने 90 जीते। श्रीलंका को 58 मैच में जीत मिली। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं, 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए। सभी में पाकिस्तान ही जीता।
श्रीलंका की टीम पिछले 6 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में नाकाम रही है। उसे पिछली जीत 2015 में मिली थी। तब उसने पाकिस्तान को 165 रन से हराया था।
दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड कप में 36 साल बाद आमने-सामने होंगी। श्रीलंका-पाकिस्तान में पिछला मुकाबला 1983 में हेडिंग्ले में हुआ था। तब पाकिस्तान 11 रन से मैच जीता था।