पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2-0 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने सलामी बल्लेबाजी दनुष्का गुनातिलके के शतक के दम पर 133 रन की पारी खेली। दनुष्का ने 134 गेंद की अपनी पारी के दौरान 16 चौके और एक छक्का लगाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने फखर जमान (76 रन, 91 गेंद, 7 चौके और एक छक्का) और आबिद अली (74 रन, 67 गेंद, 10 चौके) की मदद से 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। पिछले वनडे में शतक ठोकने वाले बाबर आजम ने भी अच्छे हाथ दिखाए। वे 26 गेंद पर 31 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।
कप्तान सरफराज अहमद ने 33 गेंद पर 23 रन बनाए। आबिद अली मैन ऑफ द मैच चुने गए। श्रीलंका की ओर से नुआन प्रदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 53 रन देकर 2 विकेट लिए। लाहिरू कुमार, वानिडु हसरंगा और शेहन जयसूर्या के हिस्से में 1-1 विकेट आए।
Highlights
थिरिमाने और दनुष्का के बीच कमाल की साझेदारी हो रही थी लेकिन थिरिमाने अपना विकेट गंवा बैठे हैं। श्रीलंका का स्कोर 101 रन है।
अविष्का के आउट होने के बाद दनुष्का और थिरिमाने ने कमाल की साझेदारी की है और दनुष्का ने अर्धशतक जड़ दिया है। श्रीलंका का स्कोर अब 86 पर पहुंच गया है।
11 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। दानुष्का और थिरिमाने दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का ने एक बार फिर निराश किया है और वो 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 17-1 है।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और दानुष्का मैदान में आ गए हैं। दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि इस मैच में एक ठोस शुरुआत करें।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों को इस मुकाबले में एक ठोस शुरुआत करनी होगी।
लाहिरु थिरिमाने (c), दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका (w), शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिदु हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा