Pakistan vs South Africa, Pak vs SA:ऐतिहासिक लंदन के लार्ड्स मैदान पर आज यानी कि 23 जून को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 30वां मुकाबला खेला गया है। जहां पाकिस्तान ने द.अफ्रीका की टीम को रन से रहा दिया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और दक्षिण अफ्रीका के सामने 309 रन का टारगेट रखा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम 259/9 रन ही बनाए पाई और 29 रन से यह मैच गंवा दिया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहा, दोनों ही टीमें किसी भी सूरत में जीत हासिल करना चाह रही थी।
अंक तालिका के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान की टीम मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर थी और उसे एक ही जीत नसीब हुई थी जबकि दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम आठवें स्थान पर काबिज है। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया, 309 के टारगेट के सामने अफ्रीका 259/9 रन ही बना सकी।
वहाब रियाज आज पूरे फॉर्म में लग रहे हैं और उन्होंने एनगिडी को भी पवेलियन भेज दिया , सीधा यॉर्कर गेंद जाकर स्टंप्स पर लगी और अफ्रीका को नौवां झटका लगा।
कागिसो रबाडा को वहाब रियाज ने पवेलियन चलता किया, वहाब रियाज की गेंद पर रबाडा ने क्लीन बोल्ड कर दिया , उन्होंने सात गेंद का सामना कर तीन रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 36 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है। क्रिस मॉरिस और एंडिले फेहलुकवायो हार के अंतर को कम से कम करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
डेविड मिलर 37 गेंदों में 31 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। मिलर के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।
द,अफ्रीका की टीम को पांचवां झटका वैन डर के रूप में लगा , उनका कैच हफीज ने पकड़ा, शाबाद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह कैच थमा बैठे।
वैन डर के रूप में अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है, हफीज ने शाबाद की गेंद पर हाई कैच पकड़ा। 120 रन अभी भी अफ्रीका के लिए दूर नजर आ रहा है।
37 ओवर का खेल खत्म हो गया है और दक्षिण अफ्रीका को 141 रन का जरूरत है।वैनडर और डेविड मिलर के कंधो पर अफ्रीका की टीम का दारोमदार है।
35 ओवर का खेल खत्म हो गया और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 160 रन हो गया है, अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 149 रन की जरूरत है और 90 गेंदे शेष हैं।
दक्षिण अफ्रीका का 33 ओवर के बाद के स्कोर 150 रन हो गया है और दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिर चुके हैं ।
फॉफ डुप्लेसी पवेलियन लौट गए हैं आमिर की गेंद पर सरफराज ने उनका कैच पकड़ा, अफ्रीका ने 136 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया।
29 ओवर का खेल खत्म हो गया है, और दक्षिण अफ्रीका ने 133 रन बना लिए हैं, यहां अफ्रीका को जीत के लिए 176 रन की जरूरत है।
एडन मार्करम एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। मार्करम को 7 के स्कोर पर शादाब खान ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका की टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई।
अमला के आउट होने के बाद डिकॉक और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए अहम 87 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा और पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई।
क्विंटन डि कॉक 52 गेंदों में 34 रन पर पहुंच गए हैं। डि कॉक की इस पारी से दो चौके और एक छक्का आया है। डिकॉक स्ट्राइक रेट को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्विंटन डि कॉक ने इमाद वसीम की गेंद पर चौका जड़कर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इमाद वसीम 3 ओवर में 19 रन खर्च कर चुके हैं।
क्विंटन डि कॉक और प्लेसिस के बीच 56 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज विकेट को बचाते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
मोहम्मद आमिर तीन ओवर में 7 रन देकर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। मोहम्मद आमिर की कोशिश यहां एक और विकेट झटकने की होगी। आमिर और शाहिन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही हाशिम अमला के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। अमला 2 रन बनाकर आउट हुए।
मोहम्मद हफीज के पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक का आसान सा कैच बहाव रियाज ने छोड़ दिया। डि कॉक शॉट खेलने की कोशिश में गेंद गलत दिशा में खेल बैठे।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और हारिस सोहेल के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा है।
इमाद वसीम और हारिस सोहेल तेज गति से रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच महज 34 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सोहेल 81 तो वहीं इमाद 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एंडिले फेहलुकवायो के एक ओवर में दो चौके ओर एक छक्का जड़ हारिस सोहेल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। सोहेल अब आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाबर आजम लुंगी एनगिडी को अपना कैच थमा बैठे। बाबर 69 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
बाबर आजम ने क्रिस मॉरिस की लगातार दो गेंदों पर चौका जड़कर पाकिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बाबर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हारिस सोहेल ने कगिसो रबाडा के ओवर में एक चौका और छक्का जड़ रन रेट को बढ़ाया। हारिस 14 गेंदों में 28 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। सोहेल लगातार रन बना रहे हैं।
हारिस सोहेल और बाबर आजम के बीच 23 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इस साझेदारी को बड़ा बनाना चाहेंगे। बाबर आजम के पास एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका।
मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। एडन मार्करम ने हफीज को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साजेदारी को तोड़ा।
मोहम्मद हफीज को लेकर इमरान ताहिर ने जोरदार अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया, रिव्यू लेने पर हफीज नॉट आउट पाए गए। दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू गंवाया।
इमरान ताहिर की गेंद पर मोहम्मद हफीज का कैच छोड़ क्विंटन डि कॉक ने एक बड़ा मौका गंवा दिया। अफ्रीका यहां एक और विकेट झटक सकता था।
फखर के बाद इमाम भी ताहिर के शिकार हुए, इमाम को ताहिर ने 44 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपक दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई।
इमरान ताहिर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ताहिर 3 ओवर में एक विकेट झटकर 9 रन खर्चे हैं। इमाम धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन इमरान ताहिर की गेंद पर वो कैच आउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को इमाम-उल-हक और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों के लिए पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। फखऱ को 44 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराया।
फखर जमान और अमाम की जोड़ी धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 13 ओवर में 73 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को विकेट की तलाश।
फखर जमान और बाबर आजम अर्धशतक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। तेज शुरुआत के बाद दोनों ही बल्लेबाज अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इमाम और फखर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज की कोशिश इस साझेदारी को और बड़ा बनाने की होगी। पाकिस्तान बड़े स्कोर की ओर बढ़ता हुआ।
फखर जमान और इमाम के बीच 36 गेदों में 44 रनों की साझेदारी पूरी हुई। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं। फखर 20 तो वहीं इमाम 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लुंगी एनगिडी की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर इमाम उल हक ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। इमाम और फखर तेजी से रन बना रहे हैं।
कगिसो रबाडा की पहली गेंद पर सिंगल लेकर इमाम उल हक ने खाता खोला। अगली गेंद पर फखर जमान ने शानदार चौका लगाया। पहले ओवर से 5 रन आए।
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (c & wk), आसिफ अली, वहाज रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहिन अफरीदी ।