Pakistan vs South Africa: लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही हाशिम अमला के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। अमला 2 रन बनाकर आउट हुए। अमला के आउट होने के बाद डिकॉक और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए अहम 87 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा और पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। एडन मार्करम एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। मार्करम को 7 के स्कोर पर शादाब खान ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और हारिस सोहेल के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया, 309 के टारगेट के सामने अफ्रीका 259/9 रन ही बना सकी।पाकिस्तान ने 49 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को इमाम-उल-हक और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों के लिए पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। फखऱ को 44 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने हाशिम अमला के हाथों कैच आउट कराया। फखर के बाद इमाम भी ताहिर के शिकार हुए, इमाम को ताहिर ने 44 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपक दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। एडन मार्करम ने हफीज को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बाबर आजम को एंडिले फेहलुकवायो ने लुंगी एनगिडी के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान को चौथा झटका दिया।
पाकिस्तान की टीम ने द.अफ्रीका की टीम को 49 रन से हरा दिया ।पाकिस्तान के 309 के लक्ष्य के सामने अफ्रीका की टीम 259/9 रन ही बना सकी।
द.अफ्रीका को नौवां झटका लगा है, एनगिडी वहाब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, पाकिस्तान जीत से एक विकेट दूर है। 6 गेंद पर 61 रन की जरूरत है अफ्रीका को।
कागिसो रबाडा को वहाब रियाज ने बोल्ड किया, वहाब रियाज की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे, उन्होंने सात गेंद का सामना कर तीन रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका को यहां से मैच जीतना है तो मॉरिस द्वारा कोई करिश्माई पारी खेलनी होगी। पाक इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखेगी।
शाहिद अफरीदी की गेंद पर डेविड मिलर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे, मिलर गेंद को पढ़ने में भूल कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए।
वहाब रियाज की गेंद पर डेविड मिलर का कैच मोहम्मद आमिर ने ड्रॉप कर दिया, साउथ अफ्रीका को 14 1 रन की जरूरत है।
वहाब रियाज की गेंद पर ़डेविड मिलर ने कवर ड्राइव मारी और चार रन और मिलेंगे अफ्रीका की टीम को, 34.5 ओवर हो चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका को 150 रन की जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे हो गए हैं और अब 159 की जरूरत है, वहीं पाकिस्तान एक और विकेट की तलाश में है। मिलर और वैन डर क्रीज पर हैं।
पाकिस्तान के हाथ बड़ी सफलता लगी है , फॉफ डुप्लेसी का विकेट आमिर को मिला और अफ्रीका को चौथा झटका लगा है। 136 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 176 रन की जरूरत है , 29 ओवर के बाद अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं।
शादाब खान ने शानदार गेंद पर मार्करम को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। पाकिस्तान मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगा।
शादाब खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डि कॉक इमाम को अपना कैच थमा बैठे। डिकॉक 60 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका को 33 ओवर में 236 रनों की जरूरत है। बचे हुए 33 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 7.15 प्रति ओवर रन बनाने होंगे। अफ्रीका के लिए डि कॉक और प्लेसिस का लंबे समय तक खेलना बेहद जरूरी है।
क्विंटन डि कॉक और प्लेसिस अब धीरे-धीरे रनों की गति को तेज करने का काम कर रहे हैं। डि कॉक दो चौके जड़कर मैच में कुछ हद तक वापसी की है। पाकिस्तान को विकेट की तलाश।
क्विंटन डि कॉक ने 29 गेंदों में 12 रन बना लिए हैं। डि कॉक एक छोर से विकेट बचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्लेसिस रन बना रहे हैं। प्लेसिस 29 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डिकॉक के बीच 33 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनोंही बल्लेबाज इस साझेदारी को बड़ा बनाना चाहेंगे।
मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में हाशिम अमला को एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। हाशिम अमला इस पूरे वर्ल्ड कप आउट ऑफ फॉर्म दिखाई पड़े हैं।
क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं। पाक के लिए पहला ओवर हफीज लेकर आए। पहले ओवर से सिर्फ 4 रन।
पाकिस्तान ने 50 ओवर के बाद सात विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाजों को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे।
महज 14 गेंदों में इमाद 23 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दूसरी छोर पर 54 गेंदों में 83 रन बनाकर सोहेल खेल रहे हैं। इसी बीच इमाद जेपी डुमिनी को अपना कैच थमा बैठे।
बाबर आजम को एंडिले फेहलुकवायो ने लुंगी एनगिडी के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। इसी बीच हारिस सोहेल ने शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया।
बाबर आजम के बाद इमाद वसीम बल्लेबाजी करने आए हैं। वसीम और सोहेल तेजी से रन बनाकर पाकिस्तान के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाना चाहेंगे।
बाबर आजम और हारिस सोहेल तेजी के साथ रन बना रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 54 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सोहेल 23 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बाबर आजम ने क्रिस मॉरिस की गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में बाबर का यह दूसरा पचास है। बाबर इस पारी को अब शतक में तब्दील करना चाहेंगे।
बाबर आजम 57 गेंदों में 47 रन पर खेल रहे हैं। बाबर यहां अर्धशतक पूरा करना चाहेंगे। दूसरी छोर पर हारिस सोहेल भी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एडेन मार्कराम ने बीच में दो अच्छे ओवर निकाल दिए हैं। पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम ने अफ्रीका को यहां हफीज के रूप में बड़ी सफलता दिलाई। हफीज 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इमरान ताहिर की गेंद पर मोहम्मद हफीज ने जोरदार छक्का लगाया। अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील, जिसे अपंयार ने नकार दिया। ताहिर ने रिव्यू लिया और हफीज नॉट आउट दिए गए।
पाकिस्तान ने 21वें ओवर में 100 का आकड़ा पार किया। हफीज और बाबर एक बड़ी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
लुंगी एनगिडी की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़कर बाबर आजम ने पाकिस्तान के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। बाबर आजम 21 गेंदों में 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एनगिडी की गेंद पर चौका जड़कर बाबर आजम ने रन रेट को आगे बढ़ाया। बाबर आजम और इमाम उल हक यहां एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ताहिर ने इमाम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा दिया।
इमरान ताहिर ने फखर जमान के रूप में पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। फखऱ इमरान की गेंद पर हाशिम अमला को अपना कैच थमा बैठे। फखऱ 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
क्रिस मॉरिस की गेंद पर फखर जमान इमरान ताहिर के हाथों में शॉट खेल बैठे। ताहिर मैदान में विकेट का जश्न मना रहे थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।
एंडिले फेहलुकवायो गेंदबाजी करने आए हैं। पहली ही गेंद नो बॉल, नो बॉल के कारण फखर जमान को फ्री हिट मारने का मौका मिला। फखर इस नो बॉल का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
रबाडा और एनगिडी के बाद क्रिस मॉरिस गेंदबाजी करने आए। मॉरिस के ओवर से इमाम ने दो चौके लगाए। पाकिस्तान ने शुरुआती 7 ओवर में ही 50 रनों का आकड़ा पार कर लिया है।
फखर जमान ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। इस पारी का पहला छक्का फखर के बल्ले से निकली। फखर 21 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं।
फखर जमान अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कगिसो रबाडा की गेंदों पर दो चौके जड़कर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास कर रहे हैं।
लुंगी एनगिडी दूसरा ओवर लेकर आए। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर इमाम ने तीन रन बटोरे। अंतिम गेंद पर सिंगल। दो ओवर के बाद 9 रन।
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कड़ी आलोचना आम बात है। उम्मीदें हमेशा काफी ज्यादा होती हैं।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में टीम अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखना चाहेगी।