साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले पाकिस्तान की टीम 333 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इतिहास दूसरे टेस्ट मैच में रच दिया। केशव महाराज ने 42.4 में 102 रन देकर पाकिस्तान की पहली पारी में सात विकेट चटकाए। वह पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (42.4-4-102-7) वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने।

South Africa in Pakistan, 2 Test Series, 2025

Pakistan 
333 (113.4)

vs

South Africa  
81/2 (32.4)

BowlingORWKT
Shaheen Afridi *7.4141
Asif Afridi10150
BattingRB
Tristan Stubbs *18 76
Tony de Zorzi13 34

Play In Progress ( Day 2 – 2nd Test )
South Africa trail by 252 runs

केशव महाराज ने चोट से उबरते हुए शानदार वापसी करते हुए दूसरे दिन 15 रन देकर पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 75 रन देकर 2 और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 60 रन देकर 1 विकेट चटकाए। केशव महाराज पिछले हफ्ते लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं साउथ अफ्रीका को अपनी सेवाएं नहीं दे पाए थे।

पहला टेस्ट हार चुका है साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 93 रन से हार झेलनी पड़ी थी। रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 18 रन के भीतर गंवाए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 105.4 ओवर में 5 विकेट पर 316 रन था और 113.4 ओवर में उसकी टीम 333 रन पर ऑलआउट हो गई।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए थे। कप्तान एडेन मार्करम शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक करीबी एलबीडब्ल्यू टेलीविजन रिव्यू से बच गए। पाकिस्तान ने सोमवार को अपने स्कोर 259/5 से मंगलवार को शुरुआत की। सऊद शकील (66) और सलमान अली आगा (45) ने छठे विकेट के लिए साझेदारी को 70 रन तक बढ़ाया।

सूखे विकेट पर लड़खड़ा गया पाकिस्तान का निचला क्रम

इसके बाद पाकिस्तान का निचला क्रम केशव महाराज के खिलाफ सूखे विकेट पर लड़खड़ा गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन कई कैच छोड़ने के अपने लचर क्षेत्ररक्षण की भरपाई दूसरे दिन की अपनी पारी में की। पाकिस्तान की छठे विकेट की जोड़ी ने पहले घंटे अच्छा प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने केशव महाराज को स्क्वायर लेग पर दो रन के लिए भेजकर 118 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

एडेन मार्कराम ने सऊद शकील को लपका

मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने कसी हुई लेंथ पर गेंदें फेंकी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद केशव महाराज की फिसलती हुई गेंद सलमान अली आगा के पिंडली पर लगी, लेकिन सीधी गेंद से चूक गए। केशव महाराज अपने अगले ओवर में शकील के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और एडेन मार्कराम ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

नए वनडे कप्तान शाहीन नहीं खोल पाए खाता

एडेन मार्कराम ने पहले दिन स्लिप में अब्दुल्ला शफीक का कैच छोड़ दिया था। शाहीन शाह अफरीदी केशव महाराज की गेंद को क्रॉस द लाइन खेलने पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और क्लीन बोल्ड हो गए। शाहीन शाह अफरीदी को सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान का नया वनडे कप्तान बनाया गया था। Womens World Cup:ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से कप्तान बाहर, जड़ चुकी हैं दो शतक