Pakistan vs Kenya, Kabaddi Masters Dubai 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में 24 जून को दूसरा मैच पाकिस्तान और केन्या के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 45-21 से जीत दर्ज की। मैच के शुरुआती 10 मिनट कांटे की टक्कर के रहे, जिसमें पाकिस्तान 5, जबकि केन्या 2 अंक के साथ रहा। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच भारत के हाथों 16 अंकों से हारा था, जिसके बाद उस पर जीत दर्ज करने का काफी दबाव होगा। हालांकि केन्या उसके मुकाबले बेहद कम अनुभवी है लेकिन पाकिस्तान इस टीम को हल्के में बिल्कुल भी नहीं लेगा।
भारत को पाकिस्तान और कीनिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की टीमें हैं। ये टूर्नामेंट 22 से 30 जून तक खेला जाना है। कबड्डी फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह इन मैचों को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसे Hotstar और Jio TV एप्प पर देखा जा सकता है, जिसके लिए आपके फोन में ये एप्प होनी अनिवार्य है। जियो टीवी एप्प के लिए आपको पहले अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
Kabaddi Live Score, South Korea vs Argentina Kabaddi Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Updates:


पाकिस्तान ने 45-21 से मैच जीत लिया है। ये उनकी इस टूर्नामेंट में पहली जीत है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। केन्या मुकाबले में 22 अंक पिछड़ रहा है।
केन्या ने मैच के 28वें मिनट अपना 10वां अंक लिया। टीम सीधे तौर पर आर की ओर बढ़ रही है। अगली रेड में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने 2 अंक जुटाए।
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। पाकिस्तान मुकाबले के 22वें मिनट तक पाकिस्तान 24-7 से लीड कर रहा है।
पहले हाफ तक पाकिस्तान ने केन्या पर 23-5 से लीड बना रखी है। पाकिस्तान मजबूत लीड में आ चुका है।
पाकिस्तान ने मैच के 16वें मिनट तक एक बार फिर केन्या को ऑलआउट कर दिया है। पाकिस्तान इस वक्त 15-2 से लीड पर है।
डू ऑर डाई रेड में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने केन्याई कप्तान को आउट किया। मैच के 12वें मिनट केन्या ऑलआउट हो चुका है। पाकिस्तान इस वक्त 11-2 से लीड कर रहा है।
डू ऑर डाई रेड में जॉर्ज ने वसीम सज्जाद को आउट किया। मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा है। पाकिस्तान ने 4, जबकि केन्या ने 2 अंक जुटा लिए हैं।
पहली तीन रेड तक कोई भी टीम प्वाइंट लेने में सफल नहीं रही है। मोहम्मद नदीम रेड में, जिसमें उन्होंने एक अंक लिया। ये मैच का पहला प्वाइंट रहा। अगली रेड में केन्या के रेडर ने प्वाइंट लिया। पाकिस्तान 1, केन्या 1
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। नासिर अली बेहतरीन कप्तान हैं। दोनों ही टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
ओगाक ओडिआम्बो, एलिफ ओटियेनो, क्रिसपिन ओटियेनो, ओबिलो जेम्स, केविन वायर जेम्स कामवेती, डेविड मोसंबैयी, एसाउ ओटियेनो, पैट्रिक नाज़ौइज़ाक नोजोरोग, ओबियरो विक्टर, निकोलस मुतुआ, एरिक ओचिंग ओडोर, एम्बगा जॉर्ज।
नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान।