बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में तीन राउंड में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेल रही है। शुरुआती दो राउंड हो चुके हैं। अब तीसरा राउंड 3 अप्रैल से है। बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम शुरुआती दोनों राउंड में टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए थे। रहीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था।
अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रहीम को अगले राउंड में पाकिस्तान जाने के लिए कहा है। बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने चेतावनी देने के लहजे में रहीम को अपने विचार बदलने के लिए कहा है। हसन ने कहा कि रहीम ने आखिरी राउंड के दौरे के लिए लिए अपना फैसला अब तक नहीं बताया।
हसन ने बताया, ‘मुझे उम्मीद है कि रहीम पाकिस्तान जाएंगे। हर अनुबंधित खिलाड़ी को टीम के साथ जाना चाहिए। परिवार हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन देश अधिक महत्वपूर्ण है।’
रहीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 203 रन की पारी खेली थी। इससे उनकी टीम को जीत मिली थी। रहीम की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे टीम को ढाका के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में पारी और 106 रन से हराया था। बांग्लादेशी टीम को 450 दिनों के बाद टेस्ट मैच जीतने में सफलता मिली थी। इससे पहले उसने दिसंबर 2018 में वेस्टइंडीज के हराया था।
पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगाह माना जाता है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में आतंकी हमला भी हुआ था। उसके बाद से वहां 10 साल तक कोई भी टीम क्रिकेट खेलने नहीं गई। पिछले साल के अंत में श्रीलंकाई टीम टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान गई थी।
श्रीलंका के दौरे का बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लगने लगा कि उसने देश में क्रिकेट की वापसी करा ली है। फिर उसने बांग्लादेश को बुलाया। हालांकि, छोटी टीमों को बुलाकर खेलने के कारण पाकिस्तान के ग्राउंड पर दर्शकों की कमी रहती है।
बता दें कि बांग्लादेश जनवरी में पहले राउंड के तहत 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने पाकिस्तान गई थी। तब उसे 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। दूसरा राउंड फरवरी में हुआ। एक टेस्ट खेलने रावलपिंडी गई बांग्लादेशी टीम को पारी और 44 रन की अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब तीसरे राउंड में वह पाकिस्तान में एक वनडे और एक टेस्ट खेलेगी।