पाकिस्तानी टीम नए कप्तान शान मसूद के साथ अपनी पहली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। नए कप्तान ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने तेवर भी दिखा दिया। उन्होंने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मुकाबले से पहले साफ कर दिया कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान उनकी पहली पसंद नहीं है।
मसूद ने बताया कौन है पहली पसंद
मसूद ने टीम के बल्लेबाजी ऑर्डर से लेकर संयोजन तक पर बात की। उन्होंने बताया कि इमाम उल हक और अबदुल्ला ही ओपनिंग करेंगे और बाबर आजम चौथे नंबर पर होंगे। मसूद खुद तीसरे नंबर पर उतरेंगे। इसके बाद मसूद से विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं कहा लेकि सरफराज के आंकड़े गिनाकर यह साबित कर दिया कि उनकी पहली पसंद कौन है।
कप्तान मसूद ने गिनाए सरफराज के आंकड़ें
मसूद ने कहा, ‘सरफराज भाई ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पहले वह वापस आए थे और मैन ऑफ द सीरीज बने थे। लेकिन वह कनक्शन के कारण नहीं खेल पाए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाए। साल 2016 में जब वह यहां आए थे तब भी उन्होंने रन बनाए थे। रिजवान ने भी 2019 में रन बनाए लेकिन हम कंडीशंस देखकर ही मौका देंगे।
डी कैटेगरी में हैं पूर्व कप्तान सरफराज अहमद
रिजवान टीम के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वह टॉप की ए कैटेगरी में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को हर महीने 45 लाख पाकिस्तानी रुपए की सैलेरी मिलती है। इस कैटेगरी में उनके अलावा केवल बाबर आजम और शाहीन अफरीदी शामिल हैं। वहीं सरफराज अहमद डी कैटेगरी में हैं जहां उन्हें हर महीने केवल पांच लाख पाकिस्तानी रुपए हैं। शान मसूद भी पहले डी कैटेगरी में थे लेकिन उन्हें कप्तान बनने के बाद प्रमोट किया गया।