Pakistan vs Australia (PAK vs AUS) 2nd Test Live Cricket Score Streaming Online: डेविड वॉर्नर और मार्कस लाबुशेन ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को शानदार शुरुआत की। बारिश से प्रभावित दिन में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप उखड़ने के समय एक विकेट पर 302 रन बनाये थे। वॉर्नर 166 और लाबुशेन 126 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों ने अब तक दूसरे विकेट के लिये 294 रन की साझेदारी की है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वॉर्नर ने 154 और लाबुशेन ने 185 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी के अंतर से जीता था। पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है लेकिन पहले दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की वापसी और 19 वर्षीय मोहम्मद मूसा के डेब्यू करने से भी कोई असर नहीं पड़ा और ब्रिस्बेन की तरह पाकिस्तान गेंदबाज वॉर्नर और लाबुशेन के सामने जूझते हुए नजर आए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने जो बर्न्स (चार) को आउट करके शुरू में ही सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज दिन भर सफलता के लिये तरसते रहे। वार्नर ने अब तक अपनी पारी में 19 चौके और लाबुशेन ने 17 चौके लगाये हैं।

Live Blog

Highlights

    11:33 (IST)29 Nov 2019
    बारिश के कारण रूका खेल

    टी-ब्रेक के बाद का खेल बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70 रन है और वार्नर अपने अर्धशतक से 5 रन दूर हैं।

    10:43 (IST)29 Nov 2019
    50 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

    डेविड वार्नर की शानदार बल्लेबाजी और लबुशाने की संयमित पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है जबकि डेविड वार्नर अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं।

    10:07 (IST)29 Nov 2019
    अच्छी लय में दिख रहे डेविड वार्नर

    ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगने के बाद डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है। 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 पर पहुंच गया है।

    09:28 (IST)29 Nov 2019
    ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

    ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और बर्न्स 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाहीन अफरीदी को ये सफलता मिली है। 

    09:09 (IST)29 Nov 2019
    गीली आउटफील्ड के चलते देरी

    इस मुकाबले में गीली आउटफील्ड होने के चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की नजर धमाकेदार शुरुआत पर रहेगी। 

    08:34 (IST)29 Nov 2019
    ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी

    इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान किस तरह से गेंदबाजी करता है।

    08:32 (IST)29 Nov 2019
    मोहम्मद मूसा कर सकते हैं डेब्यू

    पाकिस्तान की ओर से 19 वर्षीय मोहम्मद मूसा इस मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज कर सकते हैं। इस तेज गेंदबाज पर सभी की नजर होगी।

    08:18 (IST)29 Nov 2019
    स्टीव स्मिथ से बड़ी उम्मीदें

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उनके खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक खास रणनीति बनानी होगी।