World Cup 2019, Pakistan vs Afghanistan Pak vs Afg Practice Match :  वर्ल्ड कप का पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान का मनोबल सातवे आसमान में पहुंच गया हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अफ़ग़ानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद नबी के सामने घुटने टेक दिए। राशिद और नबी ने अपने आईपीएल के फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान की पूरी टीम को मात्र 262 रन बनाकर ढेरकर दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगया। बाबर ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रन बनाए। उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन, राशिद और दौलत ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुयात करते हुए पहले 20 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हज़रतुल्ला ज़ज़ाई ने टीम को आतिशी शुरुआत दी। हालांकि चोट के चलते शहजाद रिटायर हो गए लेकिन ज़ज़ाई ने एक तरफ से प्रहार जारी रखा। ज़ज़ाई ने 28 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। ज़ज़ाई के बाद श्मतुल्लाह शहीदी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। श्मतुल्लाह शहीदी ने 102 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बना अफ़ग़ानिस्तान को जीत दिलाई। हालांकि पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज़ ने आखिरी में विकेट चटका टीम को वापसी कराई थी। लेकिन राशिद ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने तीन और इमाद वसीम ने दो विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान ने जिस तरह से इस मैच में गेंदबाजी की है अगर ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने विश्वकप में भी जारी रखा तो ये टीम कई बाड़ी टीमों के लिए गले की फ़ांस बन सकती है। गेंदबाजी के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज भी हैं। उनके सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्ला ज़ज़ाई और मोहम्मद शहजाद शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं।

Live Blog

22:24 (IST)24 May 2019
6 गेंदों में 4 रन चाहिए

वहाब रिआज़ ने पाकिस्तान को मैच में वापसी कराई। एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट। अफ़ग़ानिस्तान को जितने के लिए 6 गेंदों में 4 रन चाहिए।

22:14 (IST)24 May 2019
मैच रोमांचक मोड़ पर

मैच रोमांचक मोड़ पर अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 16 गेंदों में चाहिए 16 रन।

21:49 (IST)24 May 2019
शहीदी का अर्धशतक

श्मतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी। 81 गेंदों में पांच चौकों की मदद से जड़ा अर्धशतक। अफ़ग़ानिस्तान को जीतने के लिए 50 गेंदों में 47 रन चाहिए।

21:46 (IST)24 May 2019
पांचवे विकट के लिए जोड़े 33 रन

मोहम्मद नबी और हश्मतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी। पांचवे विकट के लिए जोड़े 33 रन। अफ़ग़ानिस्तान ने 40 ओवरों में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए।

21:03 (IST)24 May 2019
शेनवारी 22 रन बनाकर आउट

शानदार बल्लेबाजी कर रही अफ़ग़ानिस्तान को तीसरा झटका लगा। अफ़ग़ानिस्तान के स्टार बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी 22 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर शादाब खान को कैच दे बैठे।

20:55 (IST)24 May 2019
शेनवारी और शहीदी की शानदार बल्लेबाजी

समीउल्लाह शेनवारी और हश्मतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी। तीसरे विकट के लिए जोड़े 33 रन। अफ़ग़ानिस्तान ने 29 ओवरों में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाए।

20:23 (IST)24 May 2019
रहमत शाह 32 रन बनाकर आउट हुए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान को दूसरा झटका लगा। अफ़ग़ानिस्तान ने स्टार बल्लेबाज रहमत शाह 32 रन बनाकर वहाब रियाज़ की गेंद पर सरफ़राज़ को कैच दे बैठे।

19:53 (IST)24 May 2019
पहला विकेट गिरा

अफ़ग़ानिस्तान का पहला विकेट गिरा। हज़रतुल्ला ज़ज़ाई लम्बा शॉट खेलने के चक्कर में शादाब की गेंद पर मालिक को कैच दे बैठे।

19:33 (IST)24 May 2019
अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत

अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत पहले आठ ओवर में बिना कोई विकेट खोकर बनाए 55 रन। क्रीज़ पर मोहम्मद शहजाद और हज़रतुल्ला ज़ज़ाई खेल रहे हैं।

18:23 (IST)24 May 2019
पाकिस्तान को 262 रन पर ढेर किया

अफगानिस्तान ने नबी और राशिद की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पूरी टीम को मात्र 262 रानों पर किया ढेर।

18:15 (IST)24 May 2019
मोहम्मद नबी का फॉर्म

मोहम्मद नबी ने आईपीएल से शानदार फॉर्म को जारी रखते शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 10 ओवर में मात्र 46 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

17:55 (IST)24 May 2019
बाबर आज़म का शतक

बाबर आज़म की अच्छी बल्लेबाजी। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और दो छक्के की मदद से  गेंदों में लगाया शतक।

17:20 (IST)24 May 2019
पांचवे विकेट के लिए जोड़े 84 रन

शोएब मलिक और बाबर आजम ने पांचवे विकेट के लिए जोड़े 84 रन। पाकिस्तान ने 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं।

16:55 (IST)24 May 2019
शोएब मलिक और बाबर आजम की साझेदारी

शोएब मलिक और बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए अबतक 36 रनों की साझेदारी कर ली। पाकिस्तान ने 28 ओवरों में 4 विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं।

16:29 (IST)24 May 2019
हाफिज आउट

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। मोहम्मद हाफिज स्पिन गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर रहमत को कैच दे बैठे। हाफिज ने 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाए।

15:55 (IST)24 May 2019
मोहम्मद नबी ने पाक को दिया दोहरा झटका

मोहम्मद नबी ने फखर जमान को आउट कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। फखर जमान के बाद इसी ओवर नबी हारिस सोहेल को भी बोल्ड किया।

15:46 (IST)24 May 2019
इमाम लौटे पवेलियन

शानदार बल्लेबाजी कर रहे इमाम 35 गेंदों में 32 रनों बनाकर आउट हो गए। इमाम के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए हैं।

15:33 (IST)24 May 2019
फॉर्म में इमाम

इमाम उल हक गजब की फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। इमाम ने 5 चौकों की मदद से 31 रन बना लिए हैं।

15:21 (IST)24 May 2019
आउट होने से बचे जमान

मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई ही दी थी। मुजीब की गेंद को पढ़ने में फखर जमान भूल कर बैठे और एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। इसके बाद उन्होंने रिव्यू जहां वो नोट आउट पाए गए।

15:13 (IST)24 May 2019
पाकिस्तान की तेज शुरुआत


पहले तीन ओवर के खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 14 तो वहीं फखर जमान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

14:45 (IST)24 May 2019
पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक बल्लेबाज अफगानिस्तान के सामने बड़ा टोटल खड़ा करने की कोशिश करेंगे।