पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह कोरोनोवायरस संक्रमण संबंधित चिंताओं के कारण इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं करेगा। पीसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान में कोविड-19 की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशनल और लजिस्टिकल के साथ-साथ खिलाड़ियों को पर्यावरण सुरक्षित माहौल में रखना एक चुनौती होगी।

इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, पीसीबी इसलिए सुरक्षित वातावरण की दुहाई दे रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के आवासीय परिसर में कमरों की कमी के कारण वह बायो-बबल का निर्माण करने में असमर्थ है।

हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के डर से जहां पीसीबी ने ट्रेनिंग कैंप रद्द कर दिया, वहीं उसके एक तेज गेंदबाज की दोस्तों संग पार्टी करती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का नाम मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) है। 20 साल का यह गेंदबाज पाकिस्तान के लिए अब तक 5 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुका है। दोनों ही फॉर्मेट में उसने 5-5 विकेट अपने नाम किए हैं।

हसनैन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। उन तस्वीरों में वह दोस्तों के साथ BBQ पार्टी इंजॉय दिख रहे हैं। हसनैन दोस्तों संग तंदूर पर कबाब बनाते दिख रहे हैं। हसनैन और उनके दोस्तों ने मास्क भी नहीं लगा रखा है। उनकी इस तस्वीर पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल खड़े किए हैं।

क्या होती है BBQ पार्टी : BBQ पार्टी एक तरह से खुद खाना पकाने का तरीका है। बीबीक्यू तकनीक में धूम्रपान, रोस्टिंग और ग्रिलिंग शामिल है। बीबीक्यू का मतलब घर के बाहर ओपन फायर में खाना पकाया जाए। बीबीक्यू में ग्रिल या चिमनी का इस्तेमाल होता है। बहुत ज्यादा खाना पकाया जाता है। ग्रिल पर (मांस, मछली, आदि) पकाने के लिए आमतौर पर कोयला इस्तेमाल किया जाताा है।



प्रशिक्षण शिविर रद्द होने के कारण पाकिस्तानी टीम अब अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से 40 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचना चाहती है। पाकिस्तान में एक लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहां दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पीसीबी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास शिविर लगाना चाहता था, जहां 25 खिलाड़ी अलग अलग रहकर अभ्यास कर सकें, लेकिन वहां इतने लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है।