पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 9वें मुकाबले में बुधवार को लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 29 रनों से मात दी। लाहौर के 20 वर्षीय पेसर जमान खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके और अपनी टीम को तीसरे मैच में दूसरी जीत दिलाई। वहीं शोएब मलिक की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी को तीसरे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

लाहौर कलंदर्स के लिए इस मुकाबले में फखर जमां ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 66 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने भी 19 गेंदों पर 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में अफगान स्टार राशिद खान ने 8 गेंदों पर 22 रन ठोक अपनी टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।

पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कामरान अकमल (41) ने हुसैन तलात के साथ पारी को संभाला। इसके बाद हैदर अली ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली।

लाहौर कलंदर्स की गेंदबाजी के आगे पेशावर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और इस तरह शोएब मलिक की टीम को दूसरी हार झेलनी पड़ी। लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं जमान खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। डेविड वीज ने भी 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद खान को भी एक सफलता मिली।

इस तरह पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। यह मुकाबला लाहौर कलंदर्स ने 29 रनों से अपने नाम कर लिया। जमान खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 3 फरवरी यानी गुरुवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा।

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

पीएसएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुल्तान सुल्तांस अपने चारों मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। लाहौर कलंदर्स इस दूसरी जीत के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स चौथे और पेशावर जाल्मी पांचवे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है और सभी के 2-2 अंक हैं।

हालांकि, इस्लामाबाद ने अभी 2 मैच ही खेले हैं बाकी सब 3 मैच खेल चुके हैं। मुल्तान ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 मैच खेले हैं। इस सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। कराची किंग्स की बात करें तो इस टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों हारे हैं। अंक तालिका में बिना खाता खोले यह टीम छठे यानी आखिरी स्थान पर है।