पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 14वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 42 रनों से मात दी। बाबर आजम की अगुआई वाली कराची की ये लगातार पांचवीं हार है। वहीं शादाब खान की इस्लामाबाद ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। इस मुकाबले में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब ने पहले 19 गेंद पर 34 रन बनाए फिर उसके बाद 15 रन देकर 4 विकेट झटके।
कराची किंग्स का अभी तक इस टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की यह टीम अपने पांचों मुकाबले हार चुकी है। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड के 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल यह टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुल्तान सुल्तांस सभी पांचों मुकाबले जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इस्लामाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। कप्तान शादाब ने भी 19 गेंदों पर तेजतर्रार 34 रन बनाए। अंत में पाकिस्तानी विकेटकीपर आजम खान ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 170 पार पहुंचाया।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही और देखते ही देखते 65 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। कप्तान बाबर आजम 8 और उनके साथी ओपनर शरजील खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
कराची की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और इस्लामाबाद ने यह मुकाबला 42 रनों से जीत लिया। इस मैच में शादाब खान ने कराची के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को तीसरी जीत दिलाई।
पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?
पॉइंट्स टेबल में मुल्तान सुल्तांस 10 अंकों के साथ टॉप पर है और इस्लामाबाद यूनाइटेड 6 पाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लाहौर कलंदर्स के भी 6 पॉइंट्स हैं और यह टीम तीसरे स्थान पर है। पेशावर जाल्मी के 2 मैच जीतने के बाद 4 अंक हैं और टीम चौथे स्थान पर है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है और यह टीम 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं कराची किंग्स को खाता खुलने का इंतजार है और वह छठे स्थान पर मौजूद है।